शुभमन गिल का टी20 में खराब प्रदर्शन और 2025 में फॉर्म पर सवाल

Pankaj Chavda

नवम्बर 2, 2025

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए उनके सलामी बल्लेबाजों का तगड़ा खेलना बहुत जरूरी होता है। भारतीय टीम के लिए भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ताबड़तोड़ शुरुआत देते हैं, लेकिन उनके दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने लगातार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन किया है। एशिया कप से लेकर अब तक शुभमन गिल ने इस फॉर्मेट में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। तो आइए देखते हैं कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल का लगातार खराब प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स के बारे में।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2025 में शुभमन गिल का प्रदर्शन

शुभमन गिल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2025 के साल में 11 मैच खेले हैं। इन 11 मैचों में शुभमन गिल ने 139 की स्ट्राइक रेट और 25.55 की औसत से 210 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने इस फॉर्मेट में 2025 में बेस्ट स्कोर 47 रन बनाया है। जब से उन्हें इस फॉर्मेट में उप-कप्तान बनाया गया है, तब से हर एक मैच में वह रन बनाने में असफल रहे हैं।

shubman gill in t20i

एशिया कप 2025 में शुभमन गिल का प्रदर्शन

एशिया कप 2025 में शुभमन गिल ने 7 मैचों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेला है। शुभमन गिल ने टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सात मैचों में 151 की स्ट्राइक रेट और 21 की औसत से 127 रन बनाए थे। पूरे एशिया कप में शुभमन गिल ने केवल दो छक्के लगाए थे।

रन  विपक्षी टीम  
20*(9)  यूएई  
10(7)  पाकिस्तान  
5(8)  ओमान  
47(28)  पाकिस्तान  
29(19)  बांग्लादेश  
4(3)  श्रीलंका  
12(10)  पाकिस्तान  

टी20 फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड

टी20 फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए 23 मैच खेले हैं। यशस्वी जायसवाल ने यह सभी मैच सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेले हैं। इस फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 22 मैचों में 723 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल ने इस फॉर्मेट में 164 की स्ट्राइक रेट और 36 की औसत से रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल टी20 फॉर्मेट में पावर प्ले में अभिषेक शर्मा जैसी तगड़ी शुरुआत देते हैं।

Share With

Leave a Comment