महिला BBL में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमें और उनके रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

नवम्बर 6, 2025

महिला बिग बैश लीग की शुरुआत 2015 से हुई थी। महिला बिग बैश लीग ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली एक प्रतिष्ठित महिला लीग है। इस लीग में 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। तो आइए देखते हैं कि महिला BBL में सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाली टीमों के बारे में।

सिडनी सिक्सर्स

महिला BBL फाइनल winners 2016-17

महिला बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड सिडनी सिक्सर्स महिला टीम के नाम है। सिडनी सिक्सर्स वूमेन की टीम महिला बिग बैश लीग में 5 बार फाइनल में पहुंची है। सिडनी सिक्सर्स की टीम महिला BBL में दो बार चैंपियन बनी है और तीन बार उपविजेता रही है। सिडनी सिक्सर्स महिला टीम BBL में 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19 और 2022 में फाइनल का मुकाबला खेल चुकी है।

सीजन  परिणाम  
2015-16  उपविजेता  
2016-17  विजेता  
2017-18  विजेता  
2018-19  उपविजेता  
2022  उपविजेता  

ब्रिस्बेन हीट

महिला BBL फाइनल winners brisbane heat

महिला बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट महिला टीम 4 बार फाइनल में पहुंची है। महिला BBL में ब्रिस्बेन हीट की टीम 2018-19, 2019-20, 2023 और 2024 में इस टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंची है। ब्रिस्बेन हीट की टीम दो बार चैंपियन बनी है और दो बार उपविजेता बनी है।

सीजन  परिणाम  
2018-19  विजेता  
2019 विजेता  
2023  उपविजेता  
2024  उपविजेता  

एडिलेड स्ट्राइकर्स

महिला BBL फाइनल winners adelaide strikers

महिला बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला टीम 4 बार फाइनल में पहुंची है। महिला BBL में एडिलेड स्ट्राइकर्स की महिला टीम 2019, 2021, 2022 और 2024 के फाइनल में पहुंची है। महिला बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 2022 और 2023 में चैंपियन बनी थी। 2021 और 2019 में उपविजेता रही थी।

सीजन  परिणाम  
2019 उपविजेता  
2021 उपविजेता  
2022  विजेता  
2023  विजेता  

पर्थ स्कॉर्चर्स

_Perth Scorchers Women champions

महिला बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स महिला टीम तीन बार फाइनल में पहुंची है। महिला BBL में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 2016-17, 2017-18 और 2021 में फाइनल में पहुंची है। पर्थ स्कॉर्चर्स महिला टीम 2021 में चैंपियन बनी थी और दो बार उपविजेता बनी थी।

सीजन  परिणाम  
2016-17  उपविजेता  
2017-18  उपविजेता  
2021  विजेता  

सिडनी थंडर

sydney thunder Women champions

महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की टीम दो बार फाइनल में पहुंची है। सिडनी थंडर की टीम 2015-16 और 2020-21 में फाइनल में पहुंची थी। सिडनी थंडर की टीम दो बार विजेता रही है।

सीजन  परिणाम  
2015-16  विजेता  
2020 विजेता  

मेलबर्न स्टार्स

melbourne stars women champion

महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की टीम एक बार फाइनल में पहुंची है। महिला BBL में मेलबर्न स्टार्स की टीम 2020 में फाइनल में पहुंची थी और उपविजेता रही थी।

सीजन  परिणाम  
2020 उपविजेता  

मेलबर्न रेनेगेड्स

melbourne regneds women champion

महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की महिला टीम एक बार फाइनल में पहुंची है। मेलबर्न रेनेगेड्स की महिला टीम 2024 में फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन भी बनी थी।

सीजन  परिणाम  
2024  विजेता  

Share With

Leave a Comment