द एशेज में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची

Pankaj Chavda

नवम्बर 7, 2025

एशेज सीरीज क्रिकेट की बहुत प्रचलित सीरीज मानी जाती है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाती है। इस सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बल्लेबाजों ने एक सीरीज में बहुत रन बनाए हैं। तो आइए देखते हैं कि द एशेज में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

एशेज में एक सीरीज में सर्वाधिक रन

एशेज में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने 1930 की एशेज सीरीज में पांच मैचों में सात पारियों में 974 रन बनाए थे, जो एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। डॉन ब्रैडमैन ने 1930 की सीरीज में 4 शतक भी बनाए थे।

most runs in single series

इंग्लैंड के क्रिकेटर वॉली हैमंड ने 1928-29 की एशेज सीरीज में 5 मैचों में 9 पारियों में 905 रन बनाए थे। 1928-29 की एशेज सीरीज में वॉली हैमंड ने 4 शतक भी बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने 2019 की एशेज सीरीज़ में 774 रन बनाए थे। तो आइए देखते हैं द एशेज की एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की पूरी सूची।

द एशेज में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की पूरी सूची और रिकॉर्ड्स

खिलाड़ी रन  र्ष  
डॉन ब्रैडमैन (AUS)  974  1930  
वॉली हैमंड (ENG)  905  1928-29  
मार्क टेलर (AUS) 839  1989  
डॉन ब्रैडमैन (AUS)  810  1936-37  
स्टीव स्मिथ (AUS)774  2019  
एलेस्टेयर कुक (ENG)  766  2010-11  
डॉन ब्रैडमैन (AUS) 758  1934  
हर्बर्ट सटक्लिफ (ENG)   734  1924-25  
डेविड गॉवर (ENG)   732  1985  
आर्थर मॉरिस (AUS) 696  1948  
स्टीव स्मिथ (AUS) 687  2017-18  
डॉन ब्रैडमैन (AUS)  680  1946-47  
ग्राहम गूच (ENG) 673  1993  
जैक हॉब्स (ENG) 662  1911-12  
ज्यॉफ बॉयकॉट (ENG)  657  1970-71  
जॉन एड्रिच (ENG) 648  1970-71  
माइकल वॉन (ENG) 633  2002-03  
बॉब सिम्पसन (AUS)  627  1964  

Share With

Leave a Comment