अबू धाबी टी10 लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूची

Pankaj Chavda

नवम्बर 8, 2025

अबू धाबी टी10 लीग क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच और तेज रफ्तार क्रिकेट का दूसरा नाम बन चुकी है। इस लीग में बल्लेबाजों का मुख्य उद्देश्य तेज खेलने और छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना है। छक्के इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी खूबी हैं। इस फॉर्मेट में बहुत से बल्लेबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर सीजन में छक्कों की बरसात कर देते हैं। आइए देखते हैं कि अबू धाबी की टी10 लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में।

टी10 लीग में सबसे ज्यादा छक्के

अबू धाबी टी10 लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम है। निकोलस पूरन ने अबू धाबी टी10 लीग में 62 मैचों में 137 छक्के लगाए हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और निरंतर छक्के लगाने की आदत ने उन्हें छक्कों का किंग बना दिया है।

nicholas pooran abu dhabi t10

रोवमैन पॉवेल और टॉम कोहलर-कैडमोर भी छक्कों के मामले में पीछे नहीं हैं, उन्होंने भी बहुत छक्के लगाए हैं। वेस्टइंडीज के आंद्रे फ्लेचर ने भी अबू धाबी की टी10 लीग में बहुत छक्के लगाए हैं। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने अबू धाबी टी10 लीग में 39 मैचों में 50 छक्के लगाए हैं।

अबू धाबी टी10 लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप खिलाड़ी – पूरी सूची और रिकॉर्ड

खिलाड़ी का नाम  मैच  छक्के  
निकोलस पूरन  62137 
रोवमैन पॉवेल 61115
टॉम कोहलर-कैडमोर  60112
आंद्रे फ्लेचर  58 96
रहमानुल्लाह गुरबाज  49 85
शेर्फ़ेन रदरफोर्ड  50 80
जॉनसन चार्ल्स5873
फिल साल्ट4368
टीम डेविड2764
पॉल स्टर्लिंग  47 64
मोईन अली4163
आंद्रे रसेल  52 63
हजरतुल्लाह ज़ज़ई  49 63
रिली रूसो  5457
डेविड विसे5354
टॉम बैंटन  44  54
इयोन मॉर्गन  39  50

Share With

Leave a Comment