द एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की पूरी सूची

Pankaj Chavda

नवम्बर 11, 2025

द एशेज टेस्ट सीरीज क्रिकेट जगत की सबसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला मानी जाती है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस टेस्ट सीरीज में कई दिग्गज गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से बहुत विकेट चटकाए हैं। आइए जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने द एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी है।

शेन वार्न

द एशेज सबसे ज्यादा विकेट by shane warne

द एशेज टेस्ट श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वार्न के नाम है। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज शेन वार्न ने 36 मैचों में 195 विकेट चटकाए हैं। शेन वार्न को एशेज इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज माना जाता है। शेन वार्न ने द एशेज में 11 बार 5 विकेट चटकाए हैं। इस टेस्ट सीरीज में शेन वार्न का बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन 8/71 है।


ग्लेन मैक्ग्रा

glenn mcgrath in the ashes

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने द एशेज में 30 मैचों में 157 विकेट चटकाए हैं। इस टेस्ट सीरीज में ग्लेन मैक्ग्रा ने 10 बार 5 विकेट चटकाए हैं और उनका बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन 8/38 है।


स्टुअर्ट ब्रॉड

stuart broad in the ashes

इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने द एशेज टेस्ट सीरीज में 40 मैचों में 153 विकेट चटकाए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस टेस्ट सीरीज में एक बार 5 विकेट चटकाए हैं। द एशेज में स्टुअर्ट ब्रॉड का बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन 8/15 है।


द एशेज क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची और रिकॉर्ड

खिलाड़ी  मैच  विकेट  सर्वश्रेष्ठ बोलिंग प्रदर्शन 5 विकेट  
शेन वार्न (AUS)  36  195  8/71  15  
ग्लेन मैक्ग्रा (AUS)  30  157  8/38  7  
स्टुअर्ट ब्रॉड (ENG)  40  153  8/15  6  
ह्यू ट्रंबल (AUS)  31  141  8/65  8  
डेनिस लिली (AUS)  24  128  7/89  8  
इयान बोथम (ENG)  32  128  6/95  7  
बॉब विलिस (ENG)  31  123  8/43  4  
जेम्स एंडरसन (ENG)  39  117  6/47  8  
मोंटी नोबल (AUS)  39  115  7/17  1  
रे लिंडवाल (AUS)  29  114  7/63  3  
नाथन लायन (AUS)  30  110  6/49  7  

Share With

Leave a Comment