खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम, फतुल्लाह: टेस्ट, वनडे, टी20I क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

August 14, 2025

खान साहेब उस्मान - thumbnail

खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम बांग्लादेश के फतुल्लाह में स्थित है। इस स्टेडियम को शहीद रिया गोप क्रिकेट स्टेडियम से भी पहचाना जाता है। इस स्टेडियम की बैठक क्षमता 25,000 है। इस मैदान की फील्ड डाइमेंशन 181×145 मीटर है। इस स्टेडियम का मालिक नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल है और ऑपरेटर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड है।

shaheed ria gope cricket stadium

2004 में आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप इस मैदान में खेला गया था। 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच इसी मैदान में खेले गए थे। 2014 के एशिया कप के मैच इस मैदान में खेले गए थे। 2014 आईसीसी वर्ल्ड टी20 वर्ल्ड कप के मैच भी इस मैदान में खेले गए थे।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9-13 अप्रैल 2006 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 462 रन भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 जून 2015 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 148 रन बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 अप्रैल 2006 में बनाया था।

Shikhar dhawan 173 run at खान साहेब उस्मान

शहीद रिया गोप क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 173 रन शिखर धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 जून 2015 में बनाया था।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

खान साहेब उस्मान अली क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच बांग्लादेश और केन्या के बीच 23 मार्च 2006 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 309 रन बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 नवंबर 2013 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 124 रन बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 अप्रैल 2006 में बनाया था।

virat kohli 136 run at खान साहेब उस्मान

शहीद रिया गोप क्रिकेट स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रन विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 26 फरवरी 2014 में बनाया था।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

खान साहेब उस्मान अली क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच यूएई और अफगानिस्तान के बीच 19 फरवरी 2016 में खेला गया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 180 रन ओमान की टीम ने हांगकांग के खिलाफ 9 फरवरी 2016 में बनाया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 146 रन हांगकांग की टीम ने यूएई के खिलाफ 21 फरवरी 2016 में बनाया था।

babar hayat

शहीद रिया गोप क्रिकेट स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन हांगकांग के क्रिकेटर बाबर हयात ने ओमान के खिलाफ 9 फरवरी 2016 में बनाया था।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

खान साहेब उस्मान अली क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका की महिला टीम और श्रीलंका की महिला टीम के बीच 14 नवंबर 2011 में खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 277 रन पाकिस्तान की महिला टीम ने नीदरलैंड की महिला टीम के खिलाफ 22 नवंबर 2011 में बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 84 रन नीदरलैंड की महिला टीम ने पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ 22 नवंबर 2011 में बनाया था।

Share With

Leave a Comment