अबू धाबी टी10 लीग ने क्रिकेट प्रीमियर के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। इस लीग में कई बार टीमें हर साल खिताब के लिए जोर आजमाती हैं, लेकिन कुछ टीमें ऐसी रही हैं जिन्होंने बार-बार फाइनल में जगह बनाई है। तो आइए जानते हैं कि अबू धाबी टी10 लीग में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमों के बारे में।
डेक्कन ग्लैडिएटर्स

अबू धाबी टी10 लीग में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम के नाम है। अबू धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने पांच बार फाइनल खेला है। डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम 2019, 2021, 2022, 2023 और 2024 में इस लीग के फाइनल में पहुंची है। अबू धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम दिसंबर 2021, 2022 और 2024 में चैंपियन बनी है और 2019 और 2022 में उपविजेता रही है।
नॉर्दर्न वॉरियर्स

अबू धाबी टी10 लीग में नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम दो बार फाइनल में पहुंची है। नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम 2018 और फरवरी 2021 में फाइनल में पहुंची है। अबू धाबी टी10 लीग में नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम 2018 और फरवरी 2021 में चैंपियन बनी थी।
दिल्ली बुल्स

अबू धाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स की टीम दो बार फाइनल में पहुंची है। दिल्ली बुल्स की टीम फरवरी 2021 और दिसंबर 2021 में अबू धाबी टी10 लीग के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन दिल्ली बुल्स को एक ही साल में दोनों बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम अबू धाबी टी10 लीग में दो बार फाइनल में पहुंची है। अबू धाबी टी10 लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम 2022 और 2023 में फाइनल में पहुंची थी। न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम इस लीग में 2022 में उपविजेता रही थी और 2023 में चैंपियन बनी थी।
केरल किंग्स

अबू धाबी टी10 लीग में केरल किंग्स की टीम एक बार फाइनल में पहुंची थी। केरल किंग्स की टीम 2017 में फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन भी बनी थी।
पंजाबी लीजेंड्स
अबू धाबी टी10 लीग में पंजाबी लीजेंड्स की टीम एक बार फाइनल में पहुंची है। इस लीग में पंजाबी लीजेंड्स की टीम 2017 में फाइनल में पहुंची थी लेकिन उन्हें केरल किंग्स के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
पख़्तून
अबू धाबी टी10 लीग में पख़्तून की टीम एक बार फाइनल में पहुंची है। पख़्तून की टीम 2018 में फाइनल में पहुंची थी और उन्हें नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
मराठा अरेबियंस
अबू धाबी टी10 लीग में मराठा अरेबियंस की टीम एक बार फाइनल में पहुंची है। इस लीग में मराठा अरेबियंस की टीम 2019 में फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन भी बनी थी।
मॉरिसविल सैम्प आर्मी

अबू धाबी टी10 लीग में मॉरिसविल सैम्प आर्मी की टीम एक बार फाइनल में पहुंची है। इस लीग में मॉरिसविल सैम्प आर्मी की टीम 2024 में फाइनल में पहुंची थी और फाइनल में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
यूएई बुल्स

अबू धाबी T10 लीग 2025 में यूएई बुल्स की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी। इस टूर्नामेंट में 2025 में यूएई बुल्स ने पहली बार अबू धाबी T10 लीग का टाइटल जीता है।
एस्पिन स्टैलियंस
एस्पिन स्टैलियंस की टीम अबू धाबी T10 लीग में 2025 में पहली बार फाइनल में पहुंची थी। लेकिन एस्पिन स्टैलियंस को यूएई बुल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
- ILT20 में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमें – पूरी सूची और रिकॉर्ड - दिसम्बर 5, 2025
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों, जानिए सभी का नंबर - दिसम्बर 4, 2025
- वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज़ और पूरा रिकॉर्ड्स - दिसम्बर 4, 2025