भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई बार असंभव दिखने वाले लक्ष्यों का पीछा भी शानदार तरीके से किया है। टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में रन चेज़ करना हमेशा चुनौतीपूर्ण काम रहा है। लेकिन भारतीय टीम ने कई बार यह बड़ा टोटल सफलतापूर्वक पीछा किया है। तो आइए देखते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का सबसे बड़ा रन चेज़ और पूरे रिकॉर्ड के बारे में।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 406 रन (पोर्ट ऑफ स्पेन, 1976)
भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा रन चेज़ वेस्टइंडीज के खिलाफ 406 रन 7 अप्रैल 1976 को पोर्ट ऑफ स्पेन स्टेडियम में किया था। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 359 रन और दूसरी पारी में 271/6d रन बनाए थे।

भारतीय टीम पहली पारी में 228 रनों में ऑल आउट हो गई थी। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 403 रनों का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया था। इस मुकाबले में दूसरी पारी में भारतीय टीम की ओर से सुनील गावस्कर ने 102 रन और गुंडप्पा विश्वनाथ ने 112 रन बनाकर भारतीय टीम ने 406 रन बना दिए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन (चेन्नई, 2008)
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज़ इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में 11 दिसंबर 2008 को चौथी पारी में 387 रनों का पीछा सफलतापूर्वक कर लिया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 316 रन और दूसरी पारी में 311/9d रन बनाए थे।

भारतीय टीम की पहली पारी 241 रनों में सिमट गई थी। दूसरी पारी में भारतीय टीम को 387 रनों का टारगेट मिला था। दूसरी पारी में भारतीय टीम की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने 68 गेंद में 83 रन और सचिन तेंदुलकर ने 103 रन बनाकर 387 रनों का पीछा सफलतापूर्वक किया था। इस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग ने तेज खेलकर भारतीय टीम को मैच भी जिताया था और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीता था। भारतीय जमीन पर भारतीय टीम का यह सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 328 रन (द गाबा, 2021)
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज़ 329 रन द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में 15 जनवरी 2021 को किया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 369 रन और दूसरी पारी में 294 रन बनाए थे।

भारतीय टीम ने पहली पारी में 336 रन बनाए थे और दूसरी पारी में भारतीय टीम के सामने 328 रनों का टारगेट रखा गया था। भारतीय टीम ने चौथी पारी में 329 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया था। चौथी पारी में भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने 91 रन और ऋषभ पंत ने 89* रन बनाकर भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।
- ILT20 में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमें – पूरी सूची और रिकॉर्ड - दिसम्बर 5, 2025
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों, जानिए सभी का नंबर - दिसम्बर 4, 2025
- वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज़ और पूरा रिकॉर्ड्स - दिसम्बर 4, 2025