ILT20 में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमें – पूरी सूची और रिकॉर्ड

Pankaj Chavda

दिसम्बर 5, 2025

इंटरनेशनल लीग टी20 )ILT20) एक नई T20 क्रिकेट लीग है। इस लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी। यह क्रिकेट लीग दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी स्टेडियम और शारजाह स्टेडियम में खेली जाती है। इस लीग में हर साल फाइनल का मुकाबला रोमांचक होता है। तो आइए देखते हैं ILT20 क्रिकेट लीग में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमों के बारे में।

दुबई कैपिटल्स

dubai capitals champion

ILT20 में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड दुबई कैपिटल्स की टीम के नाम है। ILT20 में दुबई कैपिटल्स की टीम 2024 और 2025 के फाइनल में पहुंची है। इस लीग में 2025 में दुबई कैपिटल्स की टीम चैंपियन बनी थी। 2024 के फाइनल में दुबई कैपिटल्स की टीम को MI अमीरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।


डेजर्ट वाइपर्स

ILT20 सबसे ज्यादा फाइनल desert vipers

ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स की टीम दो बार फाइनल में पहुंची है। इस लीग में डेजर्ट वाइपर्स की टीम 2023 और 2025 के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन इस लीग में डेजर्ट वाइपर्स की टीम को दोनों बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।


गुल्फ जायंट्स

ILT20 सबसे ज्यादा फाइनल gulf giants

ILT20 के पहले सीजन में गुल्फ जायंट्स की टीम फाइनल में पहुंची थी। इस लीग की पहली चैंपियन टीम गुल्फ जायंट्स की टीम बनी थी। ILT20 2023 में पहली चैंपियन टीम गुल्फ जायंट्स की टीम बनी थी।


MI अमीरात

MI emirates champion

ILT20 में MI अमीरात की टीम एक बार फाइनल में पहुंची है। ILT20 2025 में MI अमीरात की टीम डेजर्ट वाइपर्स की टीम को फाइनल में हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी।


Share With

Leave a Comment