बिग बैश लीग(BBL) के सबसे बड़े टीम टोटल और रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

दिसम्बर 14, 2025

बिग बैश लीग(BBL) ऑस्ट्रेलिया की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है। बिग बैश लीग में हर सीजन में रोमांचक मुकाबले होते हैं और रिकॉर्ड तोड़ स्कोर भी बनते हैं। इस लीग में बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से कई बार बहुत बड़े टीम टोटल खड़े कर दिए हैं। तो आइए देखते हैं कि बिग बैश लीग में सबसे बड़े टीम टोटल और उनके रिकॉर्ड्स के बारे में।

मेलबर्न स्टार्स की टीम का रिकॉर्ड

बिग बैश लीग बड़े टीम टोटल glenn maxwell 154

बिग बैश लीग के इतिहास में सबसे बड़े टीम टोटल बनाने का रिकॉर्ड मेलबर्न स्टार्स की टीम के नाम है। मेलबर्न स्टार्स की टीम ने होबार्ट हरिकेन्स की टीम के खिलाफ 19 जनवरी 2022 को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में 273 रनों का टीम टोटल खड़ा कर दिया था। इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने 64 गेंदों में 154* रन बनाए थे। मेलबर्न स्टार्स के अन्य खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने 31 गेंदों में 75* रन बनाए थे।


एडिलेड स्ट्राइकर्स का रिकॉर्ड

matthew short 109

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ 11 जनवरी 2025 को एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में 251 रनों का टीम टोटल बनाया था। इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट ने 54 गेंदों में 109 रन बनाए थे। एलेक्स रॉस ने भी 19 गेंदों में 44* रन बनाए थे।

बिग बैश लीग के इतिहास के सबसे बड़े टीम टोटल: जानिए रिकॉर्ड

स्कोर  टीम नाम  विपक्षी टीम  मैदान  तारीख
273/2  मेलबर्न स्टार्स  होबार्ट हरिकेन्स  मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड  19 जनवरी 2022  
251/5  एडिलेड स्ट्राइकर्स  ब्रिसबेन हीट  एडिलेड ओवल  11 जनवरी 2025  
232/5  सिडनी थंडर  सिडनी सिक्सर्स  एडिलेड ओवल  22 जनवरी 2021  
230/3  एडिलेड स्ट्राइकर्स  होबार्ट हरिकेन्स  एडिलेड ओवल  5 जनवरी 2023  
229/4  होबार्ट हरिकेन्स  एडिलेड स्ट्राइकर्स  एडिलेड ओवल  5 जनवरी 2023  
229/7  पर्थ स्कॉर्चर्स  मेलबर्न स्टार्स  जंक्शन ओवल, मेलबर्न  23 दिसंबर 2022  
228/6  सिडनी थंडर  होबार्ट हरिकेन्स  लैविंगटन स्पोर्ट्स ओवल, ऑलबरी  31 दिसंबर 2022  
224/5  ब्रिसबेन हीट  सिडनी सिक्सर्स  ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड  1 जनवरी 2023  
223/8  होबार्ट हरिकेन्स  मेलबर्न रेनेगेड्स  डॉकलैंड्स स्टेडियम, मेलबर्न  12 जनवरी 2017  
222/4  मेलबर्न रेनेगेड्स  होबार्ट हरिकेन्स  डॉकलैंड्स स्टेडियम, मेलबर्न  12 जनवरी 2017  
220/3  सिडनी सिक्सर्स  पर्थ स्कॉर्चर्स  सिडनी क्रिकेट ग्राउंड  11 जनवरी 2025  
219/1  मेलबर्न स्टार्स  सिडनी सिक्सर्स  मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड  12 जनवरी 2020  
219/5  मेलबर्न स्टार्स  होबार्ट हरिकेन्स  मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड  19 जनवरी 2025  
219/7  सिडनी थंडर  मेलबर्न स्टार्स  मनुका ओवल, कैनबरा  29 दिसंबर2020  

Share With

Leave a Comment