बिग बैश लीग में सबसे कम टीम टोटल बनाने वाली टीमों का पूरा रिकॉर्ड

Pankaj Chavda

दिसम्बर 15, 2025

बिग बैश लीग(BBL)ऑस्ट्रेलिया की सबसे प्रतिष्ठित टी20 लीग है। आमतौर पर इस लीग में हर एक टीम बहुत बड़े-बड़े टीम स्कोर बनाती है, लेकिन कभी-कभी टीमें बेहद कम टीम स्कोर में सीमित भी हो जाती हैं। इस लीग में भी कई बार टीमें बेहद कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई हैं। तो आइए देखते हैं कि बिग बैश लीग में सबसे कम टीम टोटल बनाने वाली टीमों और उनके रिकॉर्ड के बारे में।

सिडनी थंडर का सबसे कम टीम टोटल

बिग बैश लीग सबसे कम टोटल by sydney thunder

बिग बैश लीग के इतिहास में सबसे कम टीम टोटल बनाने का रिकॉर्ड सिडनी थंडर की टीम के नाम है। सिडनी थंडर की टीम 16 दिसंबर 2022 को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 15 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इस मैच में सिडनी थंडर के एक भी खिलाड़ी ने डबल डिजिट में स्कोर नहीं बनाया था। इस मैच में सिडनी थंडर की टीम के पांच बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। इस मैच में सिडनी थंडर की टीम केवल 5.5 ओवर में ऑल आउट हो गई थी।


मेलबर्न रेनेगेड्स का खराब रिकॉर्ड

melbourne renegades 57 team total

बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 3 जनवरी 2015 को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 57 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 12.4 ओवर में 57 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

बिग बैश लीग(BBL) के इतिहास में सबसे कम टीम टोटल बनाने वाली टीमों का पूरा रिकॉर्ड और सूची

स्कोर  टीम  विपक्षी टीम  मैदान  तारीख  
15  सिडनी थंडर  एडिलेड स्ट्राइकर्स  सिडनी  16 दिसंबर 2022  
57  मेलबर्न रेनेगेड्स  मेलबर्न स्टार्स  मेलबर्न (डॉकलैंड्स)  3 जनवरी 2015  
60  मेलबर्न रेनेगेड्स  सिडनी सिक्सर्स  होबार्ट  13 दिसंबर 2020  
61  मेलबर्न स्टार्स  सिडनी सिक्सर्स  सिडनी  5 दिसंबर 2021  
62  सिडनी थंडर  सिडनी सिक्सर्स  सिडनी  21 जनवरी 2023  
68  एडिलेड स्ट्राइकर्स  मेलबर्न स्टार्स  मेलबर्न  15 जनवरी 2021  
69  पर्थ स्कॉर्चर्स  मेलबर्न स्टार्स  डब्ल्यू.ए.सी.ए  12 दिसंबर 2012  
73  ब्रिस्बेन हीट  सिडनी सिक्सर्स  सिडनी  18 जनवरी 2018  
74  सिडनी सिक्सर्स  मेलबर्न स्टार्स  मेलबर्न  10 फरवरी 2019  
74  होबार्ट हरिकेन्स  मेलबर्न रेनेगेड्स  गीलॉन्ग  19 दिसंबर 2024  
76  सिडनी सिक्सर्स  सिडनी थंडर  सिडनी  18 जनवरी 2020  
79  पर्थ स्कॉर्चर्स  मेलबर्न रेनेगेड्स  पर्थ  28 जनवरी 2019  

Share With

Leave a Comment