एशिया कप 2025: बाबर आजम और रिजवान टीम से बाहर क्यों हुए? ये है बड़ा कारण

Pankaj Chavda

August 17, 2025

एशिया आजम रिजवान - thumbnail

एशिया कप 2025 का आयोजन दुबई और अबू धाबी में होने वाला है। 9 सितंबर 2025 को एशिया कप का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाला है। एशिया कप से पहले हर टीम अपना स्क्वाड घोषित करती है। पाकिस्तान की टीम ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की है। उसमें पाकिस्तान के दो प्रमुख खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम का चयन नहीं किया गया है। तो चलिए देखते हैं कि एशिया कप में बाबर आजम और रिजवान को पाकिस्तान की टीम में शामिल न करने का सटीक कारण क्या है।

बाबर आजम को न चुनने का कारण

पाकिस्तान की टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बाबर आजम ने बनाए हैं। बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 128 मैचों में 4223 रन बनाए हैं। लेकिन बाबर आजम की टी20 करियर की स्ट्राइक रेट 129.22 है। एशिया कप 2022 में बाबर आजम ने 6 मैचों में 68 रन बनाए थे। एशिया कप 2022 में बाबर आजम ने 107.93 की स्ट्राइक रेट और 11.33 की औसत से खेला था।

बाबर आजम

टी20 वर्ल्ड कप में भी बाबर आजम ने 17 मैचों में 36.60 की औसत पर 111.35 की स्ट्राइक रेट से खेला है। एशिया कप 2025 में बाबर आजम को न चुनने का मुख्य कारण उनका धीमा खेलना है। बाबर आजम की टी20 क्रिकेट में यूएई में स्ट्राइक रेट 119.40 है।

मोहम्मद रिजवान को एशिया कप से बाहर करने का मुख्य कारण

मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 106 मैचों में 125.37 की स्ट्राइक रेट और 47.41 की औसत से 3414 रन बनाए हैं। बाबर आजम की तरह ही मोहम्मद रिजवान भी बड़े टूर्नामेंट में धीमा खेलते हैं।

Mohammad Rizwan
Pakistani cricketer

टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद रिजवान ने 17 मैचों में 112.97 की स्ट्राइक रेट और टी20 एशिया कप 2022 में 117.57 की स्ट्राइक रेट से खेला है। जब बड़ी टूर्नामेंट होती है तब भी मोहम्मद रिजवान टी20 में 120 से कम स्ट्राइक रेट से खेलते हैं।

ओपनिंग पार्टनरशिप

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे थे। ये दोनों बल्लेबाज पावर प्ले के ओवरों में धीमा खेलकर अपनी टीम को दूसरी टीमों जैसी शुरुआत नहीं दे पा रहे थे। इसलिए पाकिस्तान के मैनेजमेंट ने एशिया कप 2025 में इन दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

Share With

Leave a Comment