मेन्स द हंड्रेड में सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली टीम

Pankaj Chavda

August 18, 2025

मेन्स हंड्रेड बड़ा टोटल - thumbnail

द हंड्रेड इंग्लैंड में खेले जाने वाली लीग क्रिकेट है। द हंड्रेड फ्रेंचाइजी क्रिकेट में 100 गेंदें फेंकी जाती हैं। इस लीग में बहुत कम बार 100 गेंदों में 200 रन बनते हैं। तो चलिए देखते हैं कि मेन्स द हंड्रेड में सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली टीमों के बारे में।

ओवल इनविंसिबल – 2025

oval invincibles team मेन्स हंड्रेड बड़ा टोटल

मेन्स द हंड्रेड में सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड ओवल इनविंसिबल की टीम के नाम है। ओवल इनविंसिबल की टीम ने वेल्स फायर के खिलाफ 16 अगस्त 2025 में द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में 226 रन बनाए थे। इस मैच में ओवल इनविंसिबल के प्लेयर जॉर्डन कास ने 29 गेंदों में 86* रन बनाए थे।

मैनचेस्टर ओरिजिनल – 2022

phil salt manchester originals

मेन्स द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल की टीम ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ 21 अगस्त 2022 को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में 208 रन बनाए थे। इस मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल के क्रिकेटर फिल साल्ट ने 25 गेंदों में 55 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।

मैनचेस्टर ओरिजिनल – 2023

manchester originals team मेन्स हंड्रेड बड़ा टोटल

मेन्स द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल की टीम ने 26 अगस्त 2023 में साउदर्न ब्रेव की टीम के खिलाफ लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में 201 रन बनाए थे। इस मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल के क्रिकेटर जोस बटलर ने 46 गेंदों में 82 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स – 2021

john simpson northern superchargers

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम ने 2021 में मैनचेस्टर ओरिजिनल के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में 200 रन बनाए थे। इस मैच में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के क्रिकेटर जॉन सिंपसन ने 28 गेंदों में 72* रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।

Share With

Leave a Comment