T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

Pankaj Chavda

August 19, 2025

T20 धीमा अर्धशतक - thumbnail

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट तेज खेलने वाला क्रिकेट है। इस फॉर्मेट में हर एक बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट हाई रहता है। लेकिन कई बल्लेबाज ऐसे भी होते हैं जो t20 क्रिकेट में भी स्लो खेलते हैं। तो चलिए देखते हैं कि t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

केएल राहुल

T20 धीमा अर्धशतक by kl rahul

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का कीर्तिमान भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के नाम है। केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर 2022 को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 56 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। हालांकि यह मैच भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीता था।

हैमिल्टन मसाकाद्जा

T20 धीमा अर्धशतक by hamilton masakadza

जिंबाब्वे के क्रिकेटर हैमिल्टन मसाकाद्जा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 अक्टूबर 2010 को ब्लोएमफोटेन स्टेडियम में 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। यह मैच साउथ अफ्रीका ने जीता था।

इब्राहिम जादरान

T20 धीमा अर्धशतक by ibrahim zadran

अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने भारत के खिलाफ 8 सितंबर 2022 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 55 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया था। यह मैच भारतीय टीम ने जीता था। अफगानिस्तान की टीम के लिए यह सबसे धीमा T20 अर्धशतक है।

गौतम गंभीर

T20 धीमा अर्धशतक by gautam gambhir

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 फरवरी 2012 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 54 गेंदों में अपने 50 रन बनाए थे। यह मैच भारतीय टीम ने जीता था।

शोएब खान

T20 धीमा अर्धशतक by shaoaib khan

पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब खान ने t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिंबाब्वे के खिलाफ 12 अक्टूबर 2008 को किंग सिटी स्टेडियम में 54 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया था। पाकिस्तान की टीम के लिए यह सबसे धीमा T20 अर्धशतक है।

विलियम पोटरफील्ड

William poterfield

आयरलैंड के क्रिकेटर विलियम पोटरफील्ड ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 2015 के t20 वर्ल्ड कप में बेलफास्ट स्टेडियम में 52 गेंदों में अपना 50 बनाया था। यह मैच पापुआ न्यू गिनी ने जीता था।

मोहम्मदुल्लाह

Mahmudullah

बांग्लादेश के क्रिकेटर मोहम्मदुल्लाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ t20 इंटरनेशनल मैच में 6 अगस्त 2021 को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 52 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया था। बांग्लादेश की टीम के लिए यह सबसे धीमा T20 अर्धशतक है।

इनोसेंट काइया

T20 धीमा अर्धशतक by innocent kaia

जिंबाब्वे के क्रिकेटर इनोसेंट काइया ने अफगानिस्तान के खिलाफ t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 जून 2022 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 52 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया था।

समर ब्रुक

Shamarh brooks

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर समर ब्रुक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ t20 क्रिकेट में 14 अगस्त 2022 को सबीना पार्क स्टेडियम में 52 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया था। यह मैच वेस्टइंडीज की टीम ने जीता था। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाज तेज ही खेलते हैं, लेकिन यह पहला बल्लेबाज है जिसने धीमा खेलकर T20 में फिफ्टी बनाई है।

सैफ हसन

Saif hasan

बांग्लादेश के क्रिकेटर सैफ हसन ने मलेशिया के खिलाफ t20 क्रिकेट में 4 अक्टूबर 2023 को 52 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया था। यह मैच बांग्लादेश की टीम ने दो रनों से जीता था।

मोहम्मद रिजवान

Mohammad rizwan

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कनाडा के खिलाफ 2024 के t20 वर्ल्ड कप में 11 जून को न्यूयॉर्क स्टेडियम में 52 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया था। यह मैच पाकिस्तान की टीम ने सात विकेट से जीता था।

Share With

Leave a Comment