एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के स्टैंडबाय खिलाड़ियों

Pankaj Chavda

अगस्त 19, 2025

एशिया कप 2025 की शुरुआत सितंबर से होने वाली है, और हर एक टीम ने अपनी स्क्वाड जाहिर की है। भारतीय टीम ने भी अपनी स्क्वाड 19 अगस्त 2025 को जाहिर कर दी है। तो चलिए देखते हैं कि एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के स्टैंडबाय खिलाड़ियों के बारे में।

स्टैंडबाय खिलाड़ियों

  • यशस्वी जायसवाल
  • रियान पराग
  • ध्रुव जुरेल
  • वाशिंगटन सुंदर
  • प्रसिद्ध कृष्णा

एशिया कप 2025 में भारतीय स्क्वाड में 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों का चयन किया है। भारतीय टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल का चयन किया है। बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर रियान पराग का चयन किया है। बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर को सेलेक्ट किया है। प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में बैकअप तेज गेंदबाज के तौर पर सिलेक्ट किया है।

एशिया कप 2025 की भारतीय स्क्वाड

  • सूर्यकुमार यादव (C)
  • शुभमन गिल (VC)
  • संजू सैमसन (WK)
  • अभिषेक शर्मा
  • तिलक वर्मा
  • रिंकू सिंह
  • हार्दिक पांड्या
  • शिवम दुबे
  • कुलदीप यादव
  • अक्षर पटेल
  • जितेश शर्मा (WK)
  • हर्षित राणा
  • अर्षदीप सिंह
  • वरुण चक्रवर्ती
  • जसप्रीत बुमराह

सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। शुभमन गिल को वाइस कप्तान के रूप में भारतीय टीम में चयनित किया गया है। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर चयनित किया गया है। आईसीसी रैंकिंग में T20 में बल्लेबाज के तौर पर अभिजीत शर्मा नंबर 1 और तिलक वर्मा नंबर 2 की पायदान पर हैं। सूर्यकुमार यादव नंबर छह पर हैं और यशस्वी जायसवाल आईसीसी रैंकिंग में नंबर 11 की पायदान पर होने के बावजूद स्टैंडबाय के तौर पर चयनित किए गए हैं। आईसीसी में T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार भारतीय T20 की टीम में जसप्रीत बुमराह का समावेश किया गया है। अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे और जितेश शर्मा को लंबे समय के बाद भारतीय T20 की टीम में शामिल किया गया है।

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम में जगह न मिलने वाले दिग्गज खिलाड़ियों

  • केएल राहुल
  • श्रेयस अय्यर
  • मोहम्मद सिराज
  • मोहम्मद शमी
  • युजवेंद्र चहल
Share With

Leave a Comment