एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड 19 अगस्त को घोषित हुई है। भारतीय स्क्वाड में श्रेयस अय्यर को चयनित नहीं किया गया है, तब कई दिग्गज क्रिकेटरों और फिल्म स्टारों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिखाई है। फिलहाल श्रेयस अय्यर के पिता से एशिया कप की टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बहुत बड़ा बयान दिया है।
श्रेयस अय्यर के पिता का एशिया कप की टीम पर अपना प्रतिक्रिया
एशिया कप 2025 में भारतीय स्क्वाड में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली, तब उनके पिता श्री ने कहा, “मुझे नहीं पता कि श्रेयस अय्यर को भारतीय T20 में जगह क्यों नहीं मिल रही है। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में हर साल अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की टीम में था तब भी और जब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में चयनित हुआ तब 2024 की आईपीएल में उसने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को चैंपियन बनाया था। इसी साल पंजाब किंग्स की टीम को भी प्लेऑफ में पहुंचाया था।”
Shreyas Iyer's father talks about his disappointment over the Asia Cup selection. 🥲#Cricket #Iyer #India #AsiaCup pic.twitter.com/x23lSicW3S
— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 21, 2025
श्रेयस अय्यर के पिताजी ने और कहा, “श्रेयस को भारतीय टीम का कप्तान नहीं बनाओगे तो कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उसकी मेहनत देखकर उसे भारतीय T20 की टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।”
पिता के प्रश्नों पर अय्यर का प्रतिभाव
श्रेयस अय्यर के पिताजी ने जब एशिया कप 2025 की भारतीय स्क्वाड में श्रेयस का नाम नहीं देखा तो श्रेयस अय्यर से पूछा, तब श्रेयस ने कहा था, “मेरा नसीब है, अब तक कुछ नहीं कर सकते।” श्रेयस अय्यर के पिता श्री ने और कहा कि जब भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती, तब वह हमेशा शांत और संयमित रहता है। वह किसी को दोष नहीं देता, लेकिन अंदर ही अंदर वह स्वाभाविक रूप से निराश हो सकता है। वह कुछ भी अपनी प्रतिक्रिया नहीं देता है।
No Shreyas Iyer in Asia Cup ❌
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 19, 2025
Chief Selector Ajit Agarkar reveals the reason behind his omission, here 👇#AsiaCup pic.twitter.com/FBB9Zip9Pf
भारतीय स्क्वाड में जब श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया, तब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी अपना प्रतिक्रिया दी थी। फिल्म स्टार वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की थी।