लैंकेस्टर पार्क, क्राइस्टचर्च: टेस्ट, वनडे, टी20 और महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

August 23, 2025

लैंकेस्टर पार्क - thumbnail

लैंकेस्टर पार्क क्रिकेट स्टेडियम न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में स्थित है। स्पॉन्सरशिप की वजह से स्टेडियम को जेड स्टेडियम और एएमआई स्टेडियम से पहचाना जाता है। इस स्टेडियम का निर्माण 1881 में हुआ था। लेकिन फरवरी 2011 में भूकंप की वजह से यह स्टेडियम टूट गया था, बाद में जून 2022 में इसे फिर से खोला गया। अब इस स्टेडियम की बैठक क्षमता 38,628 है। स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा रग्बी लीग, रग्बी यूनियन, सॉकर और कंसर्ट का आयोजन होता है।

AMI stadium

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

लैंकेस्टर पार्क में पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 10-13 जनवरी 1930 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 580 रन इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी 1992 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 65 रन में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 25 फरवरी 1972 में ऑल आउट हो गई थी।

seymour macdonald nurse 258 run at लैंकेस्टर पार्क

टेस्ट क्रिकेट में एएमआई स्टेडियम में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 258 रन वेस्टइंडीज के क्रिकेटर सीमोर नर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 मार्च 1969 में बनाया था।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

लैंकेस्टर पार्क स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड की टीम और पाकिस्तान की टीम के बीच 11 फरवरी 1973 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 392 रन भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 मार्च 2009 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 94 रन न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मार्च 1990 में बनाया था।

sachin tendulkar 163_ run at लैंकेस्टर पार्क

एएमआई स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 163* रन सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 मार्च 2009 में बनाया था।

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

लैंकेस्टर पार्क स्टेडियम में पहला T20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 7 फरवरी 2008 में खेला गया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 214 रन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 फरवरी 2010 में बनाया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 80 रन में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 30 दिसंबर 2010 में ऑल आउट हो गई थी।

bb maccullum 116_ run vs aus

एएमआई स्टेडियम में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 116* रन न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 फरवरी 2010 में बनाया था।

महिला टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

लैंकेस्टर पार्क स्टेडियम में पहला महिला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड की महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 16-18 फरवरी 1935 में खेला गया था। इस मैदान में महिला टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 503 रन इंग्लैंड की महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 16 फरवरी 1935 में बनाया था। इस मैदान में महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 44 रन में न्यूजीलैंड की महिला टीम इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 16 फरवरी 1935 में ऑल आउट हो गई थी।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

लैंकेस्टर पार्क स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 7 फरवरी 1982 में खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 282 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 25 जनवरी 1992 में बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 101 रन साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 15 फरवरी 1999 में बनाया था।

denise annetts 100_ run vs engw

एएमआई स्टेडियम में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100* रन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर डेनिस एनेट्स ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 25 जनवरी 1992 में बनाया था।

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

लैंकेस्टर पार्क स्टेडियम में एकमात्र महिला टी20 इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 28 फरवरी 2010 में खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 115 रन बनाए थे, उसके उत्तर में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम 98 रनों में ऑल आउट हो गई थी।

Share With

Leave a Comment