एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Pankaj Chavda

August 24, 2025

एशिया कप ज्यादा शतक - thumbnail

एशिया कप एशियाई देशों के बीच खेला जाता है। एशिया कप दो फॉर्मेट में खेला जाता है: वनडे और T20। तो चलिए देखते हैं कि एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

सनथ जयसूर्या – SL

Sanat jayasuria एशिया कप ज्यादा शतक

एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के क्रिकेटर सनथ जयसूर्या के नाम है। सनथ जयसूर्या ने एशिया कप में 25 मैचों में 6 शतक लगाए हैं। सनथ जयसूर्या ने एशिया कप में 25 मैचों में 24 पारियों में 1220 रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट के एशिया कप में सनथ जयसूर्या ने 53.04 की औसत से और 102.52 की स्ट्राइक रेट से खेला है।

विराट कोहली – IND

virat kohli एशिया कप ज्यादा शतक

एशिया कप के दोनों ही फॉर्मेट में शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने एशिया कप में 16 मैचों में 5 शतक बनाए हैं। 4 शतक वनडे फॉर्मेट में और एक शतक T20 फॉर्मेट में बनाया है। विराट कोहली ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 61.83 की औसत और 99.73 की स्ट्राइक रेट से 742 रन बनाए हैं और T20 फॉर्मेट में 10 मैचों में 85.80 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए हैं।

कुमार संगकारा – SL

kumar sangakkara asia cup century

कुमार संगकारा ने एशिया कप में 24 मैचों में 4 शतक बनाए हैं। कुमार संगकारा ने एशिया कप में केवल वनडे फॉर्मेट में खेला है। वनडे फॉर्मेट में एशिया कप में कुमार संगकारा ने 24 मैचों में 23 पारियों में 48.86 की औसत और 84.51 की स्ट्राइक रेट से 1075 रन बनाए हैं।

शोएब मलिक – PAK

shoaib malik asia cup century

शोएब मलिक ने एशिया कप में 11 मैचों में 3 शतक बनाए हैं। शोएब मलिक ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 65.50 की औसत और 90.65 की स्ट्राइक रेट से 786 रन बनाए हैं और T20 फॉर्मेट में 60.50 की औसत और 112.03 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए हैं।

Share With

Leave a Comment