कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) वेस्टइंडीज में खेले जाने वाली लीग है। 2013 से वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग खेलने की शुरुआत हुई थी। तो चलिए देखते हैं कि कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाली टीमों के बारे में।
गुयाना अमेज़न वॉरियर्स (GAW)

कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की टीम के नाम है। गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की टीम ने CPL में 7 बार फाइनल का मुकाबला खेला है। गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की टीम ने 2023 में पहली बार कैरेबियन प्रीमियर लीग का टाइटल जीता था और 6 बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR)

कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने पांच बार फाइनल का मुकाबला खेला है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा फाइनल जीतने वाली टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम है। त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने CPL में 4 बार फाइनल का मुकाबला जीता है और एक बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 2015, 2017, 2018 और 2020 में चैंपियन बनी थी।
बारबाडोस रॉयल्स (BR)

कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने 4 बार फाइनल का मुकाबला खेला है। बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने दो बार कैरेबियन प्रीमियर लीग में फाइनल जीता है और दो बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। बारबाडोस रॉयल्स की टीम को पहले बारबाडोस ट्राइडेंट्स के नाम से पहचाना जाता था। बारबाडोस रॉयल्स की टीम कैरेबियन प्रीमियर लीग में 2014 और 2019 में चैंपियन बनी थी।
जमैका तलावाह (JT)

कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका तलावाह की टीम ने तीन बार फाइनल का मुकाबला खेला है और तीनों ही बार चैंपियन भी बनी है। कैरेबियन प्रीमियर लीग की यह दूसरी सबसे सफल टीम है। जमैका तलावाह की टीम ने CPL 2013, 2016 और 2022 में कैरेबियन प्रीमियर लीग में चैंपियन बनी थी।
सेंट लूसिया किंग्स (SLK)

कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने तीन बार फाइनल का मुकाबला खेला है। सेंट लूसिया किंग्स की टीम एक बार चैंपियन बनी है और दो बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। CPL 2024 में पहली बार गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की टीम को प्रोविडेंस स्टेडियम में हराकर चैंपियन बनी थी।
सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स (SNP)

कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम ने दो बार फाइनल का मुकाबला खेला है। जिनमें से एक बार चैंपियन बनी है और एक बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। CPL 2021 में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम ने सेंट लूसिया किंग्स की टीम को वार्नर पार्क स्टेडियम में हराकर पहली बार कैरेबियन प्रीमियर लीग का टाइटल जीता था।