एशिया कप 2025 सितंबर में शुरू होने वाला है। एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड भी जाहिर हो गए हैं। भारतीय स्क्वाड में चयनित हुए दो बल्लेबाजों ने अपने राज्य में खेली जा रही क्रिकेट लीग में शतक बनाया है, तो चलिए देखते हैं कि एशिया कप में चयनित हुए दो भारतीय बल्लेबाजों ने लीग मैच में जड़ दिया शतक।
रिंकू सिंह

रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश में खेले जाने वाले T20 लीग उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में मेरठ मावेरिक्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। 21 अगस्त 2025 को मेरठ मावेरिक्स और गोरखपुर लायंस के बीच मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में गोरखपुर लायंस की टीम ने 167 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करने मेरठ मावेरिक्स की टीम उतरी, तब मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह ने 48 गेंदों में 108 रन बनाए थे। रिंकू सिंह ने इस पारी में 8 छक्के और 7 चौके भी लगाए थे। रिंकू सिंह का चयन एशिया कप 2025 की भारतीय टीम में हुआ है। भारतीय T20 टीम में भी रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं और उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में भी रिंकू सिंह ने नंबर पांच पर आकर अपना शतक बनाया था।
संजू सैमसन

एशिया कप 2025 में भारतीय स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन का चयन हुआ है। संजू सैमसन ने 24 अगस्त 2025 को केरल क्रिकेट लीग में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में एरीज कोल्लम टाइगर्स की टीम के खिलाफ 51 गेंदों में 121 रन बनाए थे। केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। संजू सैमसन ने पहले मुकाबले में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने लीग में अपना शतक बनाया था। इस पारी में संजू सैमसन ने 7 छक्के और 14 चौके भी लगाए थे। इस मैच में एरीज कोल्लम टाइगर्स की टीम ने 236 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम ने संजू सैमसन की पारी की मदद से इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया था।
- महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत बनाम इंग्लैंड के सभी मुकाबलों का परिणाम - अक्टूबर 13, 2025
- महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाली महिला खिलाड़ियों की पूरी सूची - अक्टूबर 13, 2025
- एलिसा हीली का धमाका: महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने रचा नया रिकॉर्ड - अक्टूबर 13, 2025