द हंड्रेड लीग में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट और रिकॉर्ड

Pankaj Chavda

August 26, 2025

द हंड्रेड शतक - thumbnail

क्रिकेट जगत में हर एक देश में T20 लीग खेली जाती है, लेकिन इंग्लैंड में खेले जाने वाली द हंड्रेड लीग दूसरी लीगों से अलग है। द हंड्रेड में सौ गेंदें फेंकी जाती हैं, जिसमें हर एक ओवर में पांच गेंदें डाली जाती हैं। इस लीग में गेंदें कम होने की वजह से यहां पर शतक लगाना बहुत मुश्किल होता है। तो चलिए देखते हैं कि द हंड्रेड में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

विल स्मीड

first cricketer to hit century in the hundred will smeed

द हंड्रेड लीग में सबसे पहला शतक लगाने वाले क्रिकेटर विल स्मीड हैं। बर्मिंघम फीनिक्स के क्रिकेटर विल स्मीड ने 10 अगस्त 2022 को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में साउदर्न ब्रेव के खिलाफ पहला शतक बनाया था। इस मैच में विल स्मीड ने 50 गेंदों में 101* रन बनाए थे। विल स्मीड इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम के लिए खेलते हैं।

विल जैक

द हंड्रेड शतक लगाने वाला क्रिकेटर will jack

इंग्लैंड के क्रिकेटर विल जैक ने मेंस द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव के खिलाफ 14 अगस्त 2024 को द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में शतक बनाया था। विल जैक द हंड्रेड में ओवल इनविजिबल की टीम के लिए खेलते हैं। ओवल इनविजिबल के क्रिकेटर विल जैक ने साउदर्न ब्रेव के खिलाफ 42 गेंदों में 108* रन बनाए थे।

हेरी ब्रुक

harry brook hundred in the hundred

इंग्लैंड के क्रिकेटर हेरी ब्रुक द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हैं। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के क्रिकेटर हेरी ब्रुक ने द हंड्रेड लीग में वेल्स फायर के खिलाफ हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में 22 अगस्त 2023 को 42 गेंदों में 105* रन बनाए थे।

टैमी ब्यूमोंट

द हंड्रेड शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर टैमी ब्यूमोंट

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर टैमी ब्यूमोंट द हंड्रेड वूमेंस में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। द हंड्रेड में टैमी ब्यूमोंट वेल्स फायर वूमेंस की टीम में खेल रही हैं। वेल्स फायर वूमेंस टीम की महिला क्रिकेटर टैमी ब्यूमोंट ने 14 अगस्त 2023 को ट्रेंट रॉकेट्स वूमेंस टीम के खिलाफ सोफिया गार्डन्स में 61 गेंदों में 118 रन बनाए थे।

Share With

Leave a Comment