जॉन डेविस ओवल, क्वीन्सटाउन: वनडे, टी20 और महिला क्रिकेट रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

August 27, 2025

जॉन डेविस ओवल - thumbnail

जॉन डेविस ओवल क्रिकेट स्टेडियम न्यूजीलैंड के क्वीन्सटाउन में स्थित है। इस स्टेडियम को क्वींस टाउन इवेंट सेंटर, जॉन डेविस ओवल और डेविस पार्क के नाम से पहचाना जाता है। इस स्टेडियम का उद्घाटन 1997 में हुआ था और इसकी बैठक क्षमता 19,000 है।

John Davies Oval, Queenstown

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

जॉन डेविस ओवल क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 4 जनवरी 2003 को खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 283 रन न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 जनवरी 2014 को बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 93 रन में बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 दिसंबर 2007 को ऑल आउट हो गई थी।

corey anderson 131 run at जॉन डेविस ओवल

क्वीन्सटाउन के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131* रन न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 जनवरी 2014 को बनाया था।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

जॉन डेविस ओवल स्टेडियम में एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 8 अप्रैल 2023 को खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने 182 रन बनाए थे और उसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 19.5 ओवर में यह रन सफलतापूर्वक बना लिए थे।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

जॉन डेविस ओवल स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 3 मार्च 2010 को खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 365 रन न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ 12 दिसंबर 2023 को बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 128 रन भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 22 फरवरी 2022 को बनाया था।

amelia kerr odi century

क्वीन्सटाउन के इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119* रन न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर अमेलिया केर ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 20 फरवरी 2022 को बनाया था।

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

जॉन डेविस ओवल स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड की महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच 9 फरवरी 2022 को खेला गया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 155 रन न्यूजीलैंड की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 9 फरवरी 2022 को बनाया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 89 रन बांग्लादेश की महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 7 दिसंबर 2022 को बनाया था।

Share With

Leave a Comment