कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में हर साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Pankaj Chavda

अगस्त 27, 2025

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) वेस्टइंडीज में खेले जाने वाली लीग है। इस लीग की शुरुआत 2013 में हुई थी। तो आइए देखते हैं कि कैरेबियन प्रीमियर लीग में 2013 से अब तक हर साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में।

CPL के टॉप विकेट टेकर

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में 2015 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के ड्वेन ब्रावो ने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। 2015 में ड्वेन ब्रावो ने 28 विकेट चटकाए थे, जो कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है। तो आइए देखते हैं कि कैरेबियन प्रीमियर लीग में हर साल के टॉप विकेट टेकर के बारे में।

वर्षखिलाड़ीटीमविकेट्स
2013कृष्णमार सैंटोकीगुयाना अमेज़न वॉरियर्स16
2014रवि रामपॉलबारबाडोस रॉयल्स18
2015ड्वेन ब्रावोत्रिनबागो नाइट राइडर्स28
2016ड्वेन ब्रावोत्रिनबागो नाइट राइडर्स21
2017सोहेल तनवीरगुयाना अमेज़न वॉरियर्स17
2018फवाद अहमदत्रिनबागो नाइट राइडर्स22
2019हेडन वॉल्शबारबाडोस रॉयल्स22
2020स्कॉट कुगेलिनसेंट लूसिया किंग्स17
2021रवि रामपॉलत्रिनबागो नाइट राइडर्स19
2022अल्ज़ारी जोसेफसेंट लूसिया किंग्स18
2023ड्वेन प्रिटोरियसगुयाना अमेज़न वॉरियर्स20
2024नूर अहमदसेंट लूसिया किंग्स22
2025इमरान ताहिरगुयाना अमेज़न वॉरियर्स23
Share With

Leave a Comment