वनडे क्रिकेट में कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Pankaj Chavda

अगस्त 29, 2025

वनडे कैलेंडर वर्ष रन - thumbnail

वनडे क्रिकेट में फिलहाल शुभमन गिल बहुत तगड़ी औसत से खेल रहे हैं। उनकी यह बल्लेबाजी देखकर सवाल उठता है कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन है।

सचिन तेंदुलकर

sachin tendulkar

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने 1998 के साल में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 मैच में 65.31 की औसत और 102.15 की स्ट्राइक रेट से 1894 रन बनाए थे। 1998 के साल में सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 188 चौके और 40 छक्के भी लगाए थे।

सौरव गांगुली

sourav ganguly

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कैलेंडर वर्ष में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज सौरव गांगुली है। सौरव गांगुली ने 1999 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 मैच में 46.50 की औसत और 76 की स्ट्राइक रेट से 1767 रन बनाए थे। सौरव गांगुली ने 1999 के साल में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 छक्के और 183 चौके भी लगाए थे।

राहुल द्रविड़

वनडे कैलेंडर वर्ष 1761 रन by rahul dravid

भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1999 के साल में 43 मैच में 46.34 की औसत और 75.16 की स्ट्राइक रेट से 1761 रन बनाए थे। 1999 के साल में राहुल द्रविड़ ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 164 चौके और 12 छक्के भी लगाए थे।

सचिन तेंदुलकर

वनडे कैलेंडर वर्ष 1611 रन by sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर ने 1996 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 32 मैच में 53.70 की औसत और 82.40 की स्ट्राइक रेट से 1611 रन बनाए थे। 1996 के साल में सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 163 चौके और 17 छक्के भी लगाए थे।

मैथ्यू हेडन

वनडे कैलेंडर वर्ष 1601 रन by matthew hayden

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2007 के साल के कैलेंडर वर्ष में में 32 मैच में 59.29 की औसत और 89.19 की स्ट्राइक रेट से 1601 रन बनाए थे। 2007 के साल में हेडन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 168 चौके और 35 छक्के भी लगाए थे।

सईद अनवर

saeed anwar

पाकिस्तान के क्रिकेटर सईद अनवर ने 1996 के साल में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 51.45 की औसत और 91.56 की स्ट्राइक रेट से 1595 रन बनाए थे। 1996 के साल में सईद अनवर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 छक्के और 159 चौके भी लगाए थे।

शुभमन गिल

वनडे कैलेंडर वर्ष 1584 रन by shubman gill

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2023 के साल में 29 मैच में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट से 1584 रन बनाए थे। 2023 के साल में शुभमन गिल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 छक्के और 180 चौके भी लगाए थे।

Share With

Leave a Comment