IPL के इतिहास में RCB की टीम का सभी टीमों के खिलाफ जीत प्रतिशत

Pankaj Chavda

अगस्त 29, 2025

IPL RCB जीत प्रतिशत - thumbnail

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 17 सालों के बाद 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम चैंपियन बनी है, तब सवाल उठता है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का आईपीएल की दूसरी टीमों के सामने जीत का प्रतिशत कितना है। तो आइए देखते हैं कि आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का विभिन्न टीमों के खिलाफ जीत प्रतिशत क्या है।

RCB के खिलाफ सभी टीमों की जीत का प्रतिशत (%)

टीमकुल मैचRCB की जीतविपक्षी जीतRCB जीत %विपक्षी जीत %
CSK34132138.2%61.8%
MI34151944.1%55.9%
KKR35152042.9%57.1%
SRH24111345.8%54.2%
PBKS37191851.4%48.6%
DC32201262.5%37.5%
RR31171454.8%45.2%
LSG53260.0%40.0%
GT63350.0%50.0%

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का जीत का प्रतिशत चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के खिलाफ 50% से भी कम है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का गुजरात टाइटंस के खिलाफ IPL में जीत का प्रतिशत 50-50% है।

IPL 2025 में RCB का अन्य टीमों के खिलाफ मैच का परिणाम

विपक्षी टीमतारीख (2025)परिणाम (RCB के नजरिए से)
कोलकाता नाइट राइडर्स22 मार्चRCB जीता (7 विकेट से)
चेन्नई सुपर किंग्स28 मार्चRCB जीता (50 रन से)
गुजरात टाइटंस02 अप्रैलविपक्षी टीम जीती (GT, 8 विकेट से)
मुंबई इंडियंस07 अप्रैलRCB जीता (12 रन से)
दिल्ली कैपिटल्स10 अप्रैलविपक्षी टीम जीती (DC, 6 विकेट से)
राजस्थान रॉयल्स13 अप्रैलRCB जीता (9 विकेट से)
पंजाब किंग्स18 अप्रैलविपक्षी टीम जीती (PBKS, 5 विकेट से, 14 ओवर में)
पंजाब किंग्स20 अप्रैलRCB जीता (7 विकेट से)
राजस्थान रॉयल्स24 अप्रैलRCB जीता (11 रन से)
दिल्ली कैपिटल्स27 अप्रैलRCB जीता (6 विकेट से)
चेन्नई सुपर किंग्स03 मईRCB जीता (2 रन से)
कोलकाता नाइट राइडर्स17 मईमैच रद्द (कोई परिणाम नहीं)
सनराइजर्स हैदराबाद23 मईविपक्षी टीम जीती (SRH, 42 रन से)
लखनऊ सुपर जायंट्स27 मईRCB जीता (6 विकेट से)
पंजाब किंग्स29 मईRCB जीता (8 विकेट से)
पंजाब किंग्स03 जूनRCB जीता (6 रन से)
Share With

Leave a Comment