मेपल लीफ क्रिकेट ग्राउंड कनाडा के किंग सिटी में स्थित है। इस क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण 1954 में हुआ था। 2006 में इस क्रिकेट ग्राउंड को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की अनुमति मिली थी। यह क्रिकेट ग्राउंड कनाडा का मुख्य इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड है। इस मैदान को मपल लीफ (उत्तर-पश्चिम मैदान) नाम से भी जाना जाता है।
वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड
मेपल लीफ क्रिकेट ग्राउंड में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच कनाडा की टीम और बरमूडा की टीम के बीच 28 जून 2008 को खेला गया था। इस क्रिकेट ग्राउंड में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 303 रन वेस्टइंडीज की टीम ने कनाडा के खिलाफ 22 अगस्त 2008 को बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 67 रन में कनाडा की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ 29 अगस्त 2013 को ऑल आउट हो गई थी।

किंग सिटी के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 157* रन वेस्टइंडीज के क्रिकेटर जेवियर मार्शल ने कनाडा के खिलाफ 22 अगस्त 2008 को बनाया था।
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड
मेपल लीफ क्रिकेट ग्राउंड में पहला T20 इंटरनेशनल मैच जिंबाब्वे और श्रीलंका के बीच 10 अक्टूबर 2008 को खेला गया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वोच्च टीम टोटल 205 रन कनाडा की टीम ने बरमूडा के खिलाफ 15 जून 2025 को बनाया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 57 रन में बहामास की टीम कनाडा के खिलाफ 21 जून 2025 को ऑल आउट हो गई थी। किंग सिटी के इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 94 रन केमैन के क्रिकेटर जर्मनी बेकर ने बहामास की टीम के खिलाफ 22 जून 2025 को बनाया था।