बोलैंड पार्क, पार्ल: टेस्ट, वनडे, टी20 और महिला क्रिकेट रिकॉर्ड्स और भारत का प्रदर्शन

Pankaj Chavda

सितम्बर 11, 2025

बोलैंड पार्क - thumbnail

बोलैंड पार्क स्टेडियम साउथ अफ्रीका के पार्ल में स्थित है। स्टेडियम का निर्माण मल्टीपरपज स्टेडियम के तौर पर किया गया है। स्टेडियम का निर्माण 1996 में हुआ था और इसमें दर्शकों की बैठक क्षमता 10,000 है। 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच इस मैदान में खेले गए थे।

Boland park

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

बोलैंड पार्क में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच जिंबाब्वे और भारत के बीच 27 जनवरी 1997 को खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 353 रन साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 18 अक्टूबर 2017 को बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 36 रन में कनाडा की टीम श्रीलंका के खिलाफ 19 फरवरी 2003 को ऑल आउट हो गई थी।

ab de villiers 176 run at बोलैंड पार्क

साउथ अफ्रीका के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 176 रन एबी डी विलियर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ 18 अक्टूबर 2017 को बनाया था।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

बोलैंड पार्क में पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 29 नवंबर 2020 को खेला गया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 147 रन इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 29 नवंबर 2020 को बनाया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 146 रन साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 29 नवंबर 2020 को बनाया था।

महिला टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

बोलैंड पार्क में एकमात्र महिला टेस्ट मैच भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच 19-22 मार्च 2002 को खेला गया था। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने पहली पारी में 150 रन और दूसरी पारी में 266 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 13 रन बनाकर यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया था।

महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

बोलैंड पार्क में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका की महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच 16 अक्टूबर 2009 को खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 273 रन न्यूजीलैंड की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 24 अक्टूबर 2016 को बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 113 रन साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 19 अक्टूबर 2016 को बनाया था।

stefani taylor 108_ run at बोलैंड पार्क

साउथ अफ्रीका के इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 108* रन वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर स्टेफनी टेलर ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 16 अक्टूबर 2009 को बनाया था।

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

बोलैंड पार्क में पहला महिला टी20 इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका की महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच 25 अक्टूबर 2009 को खेला गया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 173 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 11 फरवरी 2023 को बनाया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 60 रन में श्रीलंका की महिला टीम न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 19 फरवरी 2023 को ऑल आउट हो गई थी।

sarah taylor

साउथ अफ्रीका के इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 74* रन इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 18 फरवरी 2016 को बनाया था।


🏏साउथ अफ्रीका के बोलैंड पार्क में भारतीय टीम का प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स


वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

विवरणरिकॉर्ड / प्रदर्शन
पहला वनडे मैचजिंबाब्वे vs भारत, 27 जनवरी 1997
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल351 रन vs केन्या, 24 अक्टूबर 2001
सबसे कम टीम टोटल204 रन vs नीदरलैंड्स, 12 फरवरी 2003
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर146 रन (सचिन तेंदुलकर) vs केन्या, 24 अक्टूबर 2001

महिला टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

विवरणरिकॉर्ड / प्रदर्शन
पहला महिला टेस्ट मैचभारत महिला vs साउथ अफ्रीका महिला, 19-22 मार्च 2002
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल404 रन vs साउथ अफ्रीका महिला, 19 मार्च 2002
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर80 रन (अंजुम चोपड़ा) vs साउथ अफ्रीका महिला, 19 मार्च 2002

Share With

Leave a Comment