विजडन द्वारा चुनी गई 21वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट XI: जानिए कौन-कौन शामिल है

Pankaj Chavda

सितम्बर 11, 2025

विजडन 21वीं टेस्ट XI - thumbnail

विजडन विश्व के क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी पुस्तक मानी जाती है। विजडन में पिछले कई सालों के मैचों की रिपोर्ट, स्कोरकार्ड, खिलाड़ियों के रिकॉर्ड, ऐतिहासिक जानकारी और विभिन्न पुरस्कारों के लिए प्रसिद्ध है। विजडन को क्रिकेट की बाइबल के नाम से पहचाना जाता है। विजडन ने अपनी पुस्तक में दिए गए रिकॉर्ड से 21वीं सदी की टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट 11 जाहिर की है। तो आइए देखते हैं कि विजडन ने 21वीं सदी की टेस्ट क्रिकेट की बेस्ट XI में किन-किन खिलाड़ियों का समावेश किया है।

🏏ओपनर बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग – भारत

विजडन 21वीं टेस्ट XI's opener virender sehwag

विजडन ने सर्वश्रेष्ठ टेस्ट XI में ओपनर के तौर पर भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का चयन किया है। टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग ने 82.23 की स्ट्राइक रेट पर 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक भी जड़े हैं। वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट अपने अनोखे अंदाज और निडरता से खेला है।

ग्रैम स्मिथ – दक्षिण अफ्रीका

graeme smith part of विजडन 21वीं टेस्ट XI

विजडन ने 21वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट XI में दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तान ग्रैम स्मिथ का चयन किया है। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान ग्रैम स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 48.25 की औसत से 9265 रन बनाए हैं। ग्रैम स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक बनाए हैं। ग्रैम स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में जब भी शतक बनाते हैं, तब दक्षिण अफ्रीका की टीम या तो जीतती है या ड्रॉ होती है। ग्रैम स्मिथ ने जब भी शतक बनाए हैं, तब दक्षिण अफ्रीका की टीम एक भी मैच नहीं हारी है।

🏏मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज

रिकी पोंटिंग – ऑस्ट्रेलिया

ricky ponting

विजडन ने 21वीं सदी के टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट XI में नंबर तीन पर रिकी पोंटिंग का समावेश किया है। रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 51.85 की औसत से 13378 रन बनाए हैं। रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 41 शतक बनाए हैं।

स्टीव स्मिथ – ऑस्ट्रेलिया

विजडन 21वीं टेस्ट XI's part steve smith

विजडन ने नंबर 4 की पोजीशन पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीव स्मिथ का समावेश किया है, जो अपनी तकनीक और निरंतरता से टेस्ट क्रिकेट को खास बनाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ के आंकड़े बहुत तगड़े हैं। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 56.02 की औसत से 10477 रन बनाए हैं।

जैक्स कैलिस – दक्षिण अफ्रीका

jacques kallis

विजडन ने 21वीं सदी के टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट टीम में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिकेटर जैक्स कैलिस को अपनी टीम में समावेश किया है। जैक्स कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में 55.37 की औसत से 13289 रन और 292 विकेट भी चटकाए हैं। जैक्स कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में 45 शतक बनाए हैं।

एबी डी विलियर्स – दक्षिण अफ्रीका

विजडन 21वीं टेस्ट XI's part ab de villiers

विजडन ने 21वीं सदी में मिडिल ऑर्डर में दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डी विलियर्स का चयन किया है। एबी डी विलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी इनोवेटिव बल्लेबाजी और तेज रन बनाने की क्षमता से सभी को प्रभावित किया है। टेस्ट क्रिकेट में एबी डी विलियर्स ने 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिनमें 22 शतक भी शामिल हैं।

🧤विकेटकीपर बल्लेबाज

एडम गिलक्रिस्ट – ऑस्ट्रेलिया

adam gilchrist

विजडन ने 21वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट XI में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का चयन किया है। एडम गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में 81.95 की स्ट्राइक रेट और 47.60 की औसत से 5570 रन बनाए हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में 379 कैच और 37 स्टंप आउट किए हैं।

गेंदबाज

शेन वॉर्न – ऑस्ट्रेलिया

Shane warne

ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज जिन्होंने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है, वह गेंदबाज शेन वॉर्न को विजडन ने अपने टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट 11 में समावेश किया है। शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 25.41 की एवरेज से 708 विकेट चटकाए हैं। शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में 10 विकेट 10 बार चटकाए हैं।

डेल स्टेन – दक्षिण अफ्रीका

dale steyn test

विजडन ने 21वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट XI में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का चयन किया है। डेल स्टेन अपनी तेज गेंदबाजी और स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट में 22.95 की एवरेज से 93 मैचों में 439 विकेट चटकाए हैं।

पैट कमिंस – ऑस्ट्रेलिया

pat cummins test

ऑस्ट्रेलिया के आधुनिक युग के महान गेंदबाज और कप्तान जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का मैच जीता है, वह पैट कमिंस को विजडन ने अपने बेस्ट टेस्ट टीम में समाविष्ट किया है। पैट कमिंस के टेस्ट क्रिकेट में अपने गेंदबाजी के आंकड़े बहुत तगड़े हैं।

जसप्रीत बुमराह – भारत

Jasprit bumrah

आधुनिक युग के महान गेंदबाज जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है, वह गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विजडन ने 21वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट XI में गेंदबाज के तौर पर समावेश किया है। फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है।

Share With

Leave a Comment