सेनवेस पार्क स्टेडियम, पोटचेफस्ट्रूम: टेस्ट, वनडे, टी20 और महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

सितम्बर 12, 2025

सेनवेस पार्क स्टेडियम - thumbnail

सेनवेस पार्क क्रिकेट स्टेडियम साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में स्थित है। इस स्टेडियम की बैठक क्षमता 18,000 है। इस स्टेडियम को जेबी मार्क ओवल से भी पहचाना जाता है।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

सेनवेस पार्क क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच 25-27 अक्टूबर 2002 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 496 रन साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 28 सितंबर 2017 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 90 रन बांग्लादेश की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर 2017 में बनाया था।

dean elger 199 run at सेनवेस पार्क स्टेडियम

साउथ अफ्रीका के इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 199 रन साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डीन एल्गर ने बांग्लादेश के खिलाफ 28 सितंबर 2017 में बनाया था।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

सेनवेस पार्क स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 20 अक्टूबर 2000 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 418 रन साउथ अफ्रीका की टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ 20 सितंबर 2006 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 45 रन में नामीबिया की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 फरवरी 2003 में ऑल आउट हो गई थी।

herschelle gibbs 153 run at सेनवेस पार्क स्टेडियम

साउथ अफ्रीका के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 153 रन साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 अक्टूबर 2002 में बनाया था।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

सेनवेस पार्क स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 29 अक्टूबर 2017 में खेला गया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 224 रन साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 29 अक्टूबर 2017 में बनाया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 132 रन जिंबाब्वे की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 अक्टूबर 2018 में बनाया था।

david miller t20 century

साउथ अफ्रीका के इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 101* रन साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 29 अक्टूबर 2017 में बनाया था।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

सेनवेस पार्क स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच 10 मार्च 2002 में खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 358 रन भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड की महिला टीम के खिलाफ 15 मई 2017 में बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 63 रन में साउथ अफ्रीका की महिला टीम पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ 6 मई 2019 में ऑल आउट हो गई थी।

chamari athapaththu 195

साउथ अफ्रीका के इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 195* रन श्रीलंका की महिला क्रिकेटर चमारी अटापट्टू ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 17 अप्रैल 2024 में बनाया था।

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

सेनवेस पार्क क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला टी20 इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका की महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 27 अक्टूबर 2011 में खेला गया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 168 रन भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 13 फरवरी 2018 में बनाया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 72 रन बांग्लादेश की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 12 सितंबर 2013 में बनाया था।


🏏सेनवेस पार्क क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स


महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला महिला वनडे मैचभारत vs साउथ अफ्रीका, 10 मार्च 2002
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल358 रन vs आयरलैंड, 15 मई 2017
सबसे कम टीम टोटल158 रन vs साउथ अफ्रीका, 10 मार्च 2002
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर188 रन (दीप्ति शर्मा) vs आयरलैंड, 15 मई 2017

महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला महिला T20I मैचभारत vs साउथ अफ्रीका, 13 फरवरी 2018
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल168 रन साउथ अफ्रीका, 13 फरवरी 2018
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर54* रन (मिताली राज ) vs साउथ अफ्रीका, 13 फरवरी 2018

Share With

Leave a Comment