टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 4 शतक लगाने वाले खिलाड़ी: पूरी लिस्ट

Pankaj Chavda

सितम्बर 13, 2025

टी20 इंटरनेशनल तेज 4 शतक - thumbnail

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाना एक खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में बहुत कम पारियों में ज्यादा शतक बनाए हैं। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने सबसे तेज 4 टी20 इंटरनेशनल शतक बनाया है।

टी20I में सबसे कम पारियों में 4 शतक लगाने वाले टॉप बल्लेबाज

खिलाड़ी4वीं T20I सेंचुरी तक पारियां4वीं सेंचुरी की तारीखविपक्षी टीम
फिल साल्ट (ENG)4212 सितंबर 2025साउथ अफ्रीका
सूर्यकुमार यादव (IND)5714 दिसंबर 2023साउथ अफ्रीका
रोहित शर्मा (IND)79 6 नवंबर 2018वेस्ट इंडीज
ग्लेन मैक्सवेल (AUS)9228 नवंबर 2023भारत

फिल साल्ट – eng

Phil salt टी20 इंटरनेशनल तेज 4 शतक

इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। फिल साल्ट ने 42 पारियों में 4 शतक बना दिए थे। फिल साल्ट ने चौथी सेंचुरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 सितंबर 2025 को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में बनाई थी।

फिल साल्ट की T20I शतकों की सूची

शतक नंबरस्कोरविपक्षी टीमतारीखस्थान
1109*वेस्टइंडीज16 दिसम्बर 2023नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रेनेडा
2119वेस्टइंडीज19 दिसम्बर 2023ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद
3103*वेस्टइंडीज9 नवम्बर 2024केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
4141*दक्षिण अफ्रीका12 सितम्बर 2025ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

सूर्यकुमार यादव – ind

surya kumar yadav टी20 इंटरनेशनल तेज 4 शतक

सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक 57 पारियों में बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथी सेंचुरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 दिसंबर 2023 को जोहान्सबर्ग में बनाई थी। भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम है।

सूर्यकुमार यादव की T20I शतकों की सूची

शतक नंबरस्कोरविपक्षी टीमतारीखस्थान
1117इंग्लैंड10 जुलाई 2022ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
2111*न्यूज़ीलैंड20 नवम्बर 2022बे ओवल, माउंट माउंगानुई
3112*श्रीलंका7 जनवरी 2023सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
4100साउथ अफ्रीका14 दिसंबर 2023जोहान्सबर्ग

रोहित शर्मा – ind

Rohit sharma

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथी सेंचुरी वेस्टइंडीज के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 6 नवंबर 2018 को बनाई थी। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक लगाने के लिए 79 पारियां खेली थीं।

रोहित शर्मा की T20I शतकों की सूची

शतक नंबरस्कोरविपक्षी टीमतारीखस्थान
1106साउथ अफ्रीका2 अक्टूबर 2015धर्मशाला, HPCA स्टेडियम
2118श्रीलंका22 दिसंबर 2017इंदौर, होलकर क्रिकेट स्टेडियम
3100*इंग्लैंड8 जुलाई 2018ब्रिस्टल, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
4111*वेस्टइंडीज6 नवम्बर 2018लखनऊ, इकाना स्टेडियम
5121*अफगानिस्तान17 जनवरी 2024बेंगलुरु, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम

ग्लेन मैक्सवेल -aus

glenn maxwell t20 centuries

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 92 पारियों में 4 शतक बनाए थे। ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथी सेंचुरी भारत के खिलाफ 18 नवंबर 2023 को गुवाहाटी क्रिकेट स्टेडियम में बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम है।

ग्लेन मैक्सवेल की T20I शतकों की सूची

शतक नंबरस्कोरविपक्षी टीमतारीखस्थान
1145*श्रीलंका6 सितम्बर 2016पल्लेकेले
2103*इंग्लैंड7 फरवरी 2018होबार्ट
3113*भारत27 फरवरी 2019बैंगलोर
4104*भारत28 नवम्बर 2023गुवाहाटी
5120*वेस्टइंडीज11 फरवरी 2024एडिलेड
Share With

Leave a Comment