वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, रोहित और धोनी का नंबर

Pankaj Chavda

सितम्बर 13, 2025

वनडे 10000 रन - thumbnail

वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट में 10000 रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। यह आंकड़ा पार करने वाला खिलाड़ी न केवल उपलब्धि हासिल करता है, बल्कि उसकी निरंतरता और लंबे समय तक उच्च स्तर का प्रदर्शन भी माना जाता है। आज हम आपको उन दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

खिलाड़ीपारियांतारीख
विराट कोहली (IND)20524 अक्टूबर 2018
रोहित शर्मा (IND)24112 सितम्बर 2023
सचिन तेंदुलकर (IND)25931 मार्च 2001
सौरव गांगुली (IND)2633 अगस्त 2005
रिकी पोंटिंग (AUS)26624 मार्च 2007
जैक्स कैलिस (SA)27223 जनवरी 2009
एमएस धोनी (IND)27314 जुलाई 2018
ब्रायन लारा (WI)27816 दिसम्बर 2006
क्रिस गेल (WI)28227 फरवरी 2019
राहुल द्रविड़ (IND)28714 फरवरी 2007

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने यह आंकड़ा केवल 205 पारियों में ही पार कर लिया था। वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक भी विराट कोहली के नाम हैं।

रोहित शर्मा

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं। रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में यह आंकड़ा 241 पारियों में पार कर लिया था। रोहित शर्मा को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन बनाने के लिए 36 पारियां लगी थीं, लेकिन इस सूची में वह दूसरे पायदान पर हैं।

Share With

Leave a Comment