मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम: टेस्ट, वनडे, टी20 के रिकॉर्ड और भारत-पाकिस्तान का प्रदर्शन

Pankaj Chavda

सितम्बर 14, 2025

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम - thumbnail

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान में स्थित है। इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 2001 में हुआ था। इस क्रिकेट स्टेडियम की बैठक क्षमता 30,000 है।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 29-31 अगस्त 2001 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 823 इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 अक्टूबर 2024 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 123 रन वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 17 जनवरी 2025 में बनाया था।

harry brook 317 run at मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम

पाकिस्तान के इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 317 रन इंग्लैंड के क्रिकेटर हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 अक्टूबर 2024 में बनाया था।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 9 सितंबर 2003 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 342 रन पाकिस्तान की टीम ने नेपाल के खिलाफ 30 अगस्त 2023 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 104 रन नेपाल की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 30 अगस्त 2023 में बनाया था।

babar azam 151 run

पाकिस्तान के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 151 रन पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ 30 अगस्त 2023 में बनाया था।

महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला T20 इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका की महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच 16 सितंबर 2024 में खेला गया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 181 रन पाकिस्तान की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 18 सितंबर 2024 में बनाया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 122 रन पाकिस्तान की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 16 सितंबर 2024 में बनाया था।


🏏मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स


टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड्स (भारतीय टीम)

रिकॉर्डआंकड़ा
पहला टेस्ट मैचभारत vs पाकिस्तान (28 मार्च – 1 अप्रैल 2004)
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल675 रन vs पाकिस्तान, 18 मार्च 2004
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर309 रन (वीरेंद्र सहवाग) vs पाकिस्तान, 28 मार्च 2004

वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड्स (भारतीय टीम)

रिकॉर्डआंकड़ा
पहला वनडे इंटरनेशनल मैचभारत vs पाकिस्तान (17 फरवरी 2006)
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल162 रन vs पाकिस्तान, 16 फरवरी 2006
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर59 रन (राहुल द्रविड़) vs पाकिस्तान (16 फरवरी 2006)

Share With

Leave a Comment