इमरान खान क्रिकेट स्टेडियम, पेशावर: टेस्ट, वनडे, टी20 और भारतीय टीम का प्रदर्शन

Pankaj Chavda

सितम्बर 20, 2025

इमरान खान क्रिकेट स्टेडियम - thumbnail

इमरान खान क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान के पेशावर में स्थित है। इस क्रिकेट स्टेडियम को शाहीबाग स्टेडियम और अरबाब नियाज़ स्टेडियम से भी पहचाना जाता था। इस क्रिकेट स्टेडियम का नाम पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नाम पर 2025 में रखा गया था। इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1984 में हुआ था। इस स्टेडियम की बैठक क्षमता 35,000 है।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

इमरान खान क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 8-11 सितंबर 1995 में खेला गया था। इस क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 599 रन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 अक्टूबर 1998 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 96 रनों पर बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 27 अगस्त 2003 में ऑल आउट हो गई थी।

mark taylor 334_ run at इमरान खान क्रिकेट स्टेडियम

पेशावर के इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 334* रन ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मार्क टेलर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 अक्टूबर 1998 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट विकेट में बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन 10/80 पाकिस्तान के गेंदबाज शोएब अख्तर ने बांग्लादेश के खिलाफ 27 अगस्त 2003 में किया था।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

इमरान खान क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 12 नवंबर 1984 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 328 रन भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 फरवरी 2006 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 127 रन न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 नवंबर 1990 में बनाया था।

ijaz ahmed

पेशावर के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 117 रन पाकिस्तान के क्रिकेटर इजाज अहमद ने जिंबाब्वे के खिलाफ 3 नवंबर 1996 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन 5/11 पाकिस्तान के गेंदबाज वकार यूनुस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 नवंबर 1990 में किया था।


इमरान खान क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स


वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला वनडे मैचपाकिस्तान vs भारत, 19 मार्च 2004
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल328 रन vs पाकिस्तान, 6 फरवरी 2006
सबसे कम टीम टोटल244 रन vs पाकिस्तान, 19 मार्च 2004
सर्वश्रेष्ठ बोलिंग प्रदर्शन3/58 (इरफान पठान) vs पाकिस्तान, 19 मार्च 2004
Share With

Leave a Comment