आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीमें

Pankaj Chavda

सितम्बर 21, 2025

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप फाइनल - thumbnail

आईसीसी ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 1973 में की थी। पुरुष क्रिकेट के वर्ल्ड कप की तरह ही महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप भी बहुत बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंचने के लिए हर टीम के बीच बहुत टकराव होते हैं। तो आइए देखते हैं कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाली टीमों के बारे में।

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप फाइनल by austrelian women's team

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंची है। ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम 9 बार फाइनल में पहुंची है। उनमें से ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम 7 बार चैंपियन बनी है और दो बार रनर अप रही है। ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम है। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम 1973, 1978, 1982, 1988, 1997, 2000, 2005, 2013 और 2022 में फाइनल में पहुंची थी।

इंग्लैंड की महिला टीम

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप फाइनल by england women's team

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे सफल टीम इंग्लैंड की महिला टीम है। इंग्लैंड की महिला टीम ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में 8 बार फाइनल में पहुंची है। जिनमें से इंग्लैंड की महिला टीम 4 बार चैंपियन बनी है और 4 बार रनर अप रही है। इंग्लैंड की महिला टीम 1973, 1978, 1982, 1988, 1993, 2009, 2017 और 2022 में ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।

न्यूजीलैंड की महिला टीम

new zealand odi women team

ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की महिला टीम पांच बार फाइनल में पहुंची है। न्यूजीलैंड की महिला टीम एक बार चैंपियन बनी है और 4 बार रनर अप रही है। न्यूजीलैंड की महिला टीम 1993, 1997, 2000 और 2009 में ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।

भारतीय महिला टीम

indian odi women team

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम दो बार फाइनल में पहुंची है। भारतीय महिला टीम 2005 और 2017 में ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंची थी।

वेस्टइंडीज की महिला टीम

west indies odi women team

वेस्टइंडीज की महिला टीम ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में एक बार पहुंची है। वेस्टइंडीज की महिला टीम 2013 में फाइनल में पहुंची थी।


🏆आईसीसी महिला वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा बार खेलने वाली टीमों की सूची

टीम का नामफाइनल में उपस्थितिचैंपियन बनीरनर अप रहीफाइनल में पहुंचने के वर्ष
ऑस्ट्रेलिया9721973, 1978, 1982, 1988, 1997, 2000, 2005, 2013, 2022
इंग्लैंड8441973, 1978, 1982, 1988, 1993, 2009, 2017, 2022
न्यूजीलैंड4131993, 1997, 2000, 2009
भारत2022005, 2017
वेस्टइंडीज1012013

Share With

Leave a Comment