आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का सबसे कम टीम टोटल और रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

सितम्बर 22, 2025

महिला वर्ल्ड कप कम टीम टोटल - thumbnail

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में कोई टीम में बहुत शानदार प्रदर्शन करके सबसे बड़ा स्कोर बनाती है, तो कोई महिला टीम वर्ल्ड कप के दबाव के अंदर बहुत कम टीम स्कोर में ऑल आउट हो जाती है। तो आईए देखते हैं कि आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे कम टीम टोटल बनाने वाली टीमों के बारे में।

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: सबसे कम टीम स्कोर

स्कोरटीमविपक्षी टीमतारीख
27पाकिस्तान महिलाऑस्ट्रेलिया महिला14 दिसम्बर 1997
29नीदरलैंड महिलाऑस्ट्रेलिया महिला29 नवम्बर 1988
37भारत महिलान्यूज़ीलैंड महिला14 जनवरी 1982
40नीदरलैंड महिलान्यूज़ीलैंड महिला25 जुलाई 1993
47डेनमार्क महिलाइंग्लैंड महिला20 जुलाई 1993
48वेस्टइंडीज महिलादक्षिण अफ्रीका महिला2 जुलाई 2017
49भारत महिलान्यूज़ीलैंड महिला2 फरवरी 1982
49डेनमार्क महिलाऑस्ट्रेलिया महिला16 दिसम्बर 1997
51दक्षिण अफ्रीका महिलान्यूज़ीलैंड महिला12 मार्च 2009
53नीदरलैंड महिलाऑस्ट्रेलिया महिला20 जुलाई 1993
55वेस्टइंडीज महिलान्यूज़ीलैंड महिला15 दिसम्बर 1997
57श्रीलंका महिलाऑस्ट्रेलिया महिला30 मार्च 2005

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में हर एक टीम का सबसे कम टीम टोटल

पाकिस्तान की महिला टीम: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे कम टीम टोटल बनाने का नींदनीय रिकॉर्ड पाकिस्तान की महिला टीम के नाम है। पाकिस्तान की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 14 दिसंबर 1997 में 27 रनों में ऑल आउट हो गई थी।

नीदरलैंड की महिला टीम: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 29 नवंबर 1988 में 29 रनों में ऑल आउट हो गई थी।

भारतीय महिला टीम: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का सबसे कम टीम टोटल 37 रनों में न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 14 जनवरी 1982 में ऑकलैंड के क्रिकेट स्टेडियम में ऑल आउट हो गई थी।

वेस्टइंडीज की महिला टीम: वेस्टइंडीज की महिला टीम का इस टूर्नामेंट में सबसे कम टीम स्कोर 48 रनों में साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 2 जुलाई 2017 में बनाया था।

साउथ अफ्रीका की महिला टीम: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की महिला टीम का सबसे कम टीम टोटल 51 रनों में न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 12 मार्च 2009 में बनाया था।

श्रीलंका की महिला टीम: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका की महिला टीम का सबसे कम टीम स्कोर 57 रनों में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 30 मार्च 2005 में ऑल आउट हो गई थी।

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का सबसे कम टीम स्कोर 77 रनों में न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 29 जुलाई 1993 में बनाया था।

इंग्लैंड की महिला टीम: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की महिला टीम का सबसे कम टीम स्कोर 84 रनों में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 3 दिसंबर 1988 में बनाया था।

Share With

Leave a Comment