टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन का रिकॉर्ड खतरे में, अभिषेक शर्मा हैं तैयार!

Pankaj Chavda

सितम्बर 25, 2025

टी20 तेज 1000 रन - thumbnail

अभिषेक शर्मा फिलहाल ICC की T20 बैटिंग रैंकिंग में नंबर वन की पायदान पर खड़ा है। अभी तक अभिषेक शर्मा ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन नहीं बनाए हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बनाए हैं। तो आइए देखते हैं कि अभिषेक शर्मा सूर्यकुमार यादव का यह रिकॉर्ड तोड़ पाएगा या नहीं।

Abhishek vs SKY

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कम गेंदों में तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन तक पहुंचने के लिए 573 गेंदों का सामना किया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने यह रन बनाने के लिए 604 गेंदों का सामना किया था।

खिलाड़ीटीम1000 रन तक पहुंचने में गेंदें
सूर्यकुमार यादवभारत573
ग्लेन मैक्सवेलऑस्ट्रेलिया604
कॉलिन मुनरोन्यूज़ीलैंड635
एविन लुईसवेस्टइंडीज640
थिसारा परेराश्रीलंका654

फिलहाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभिषेक शर्मा ने 427 गेंदों में 844 रन बनाए हैं। अभिषेक शर्मा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 197.66 की स्ट्राइक रेट से सबसे तेज खेल रहा है। यदि अभिषेक शर्मा यही स्ट्राइक रेट से रन बनाएगा तो उसे T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन बनाने के लिए 506 गेंदों का सामना करना पड़ेगा। यानी कि वह सूर्यकुमार यादव से 67 कम गेंदों का सामना करेगा।

अभिषेक शर्मा ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक बनाए हैं और 4 अर्धशतक बनाए हैं। वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 37.29 की औसत और 197.66 की स्ट्राइक रेट से खेल रहा है। अभिषेक शर्मा ने केवल 22 मैचों में 60 छक्के और 77 चौके लगाए हैं। अगर वह इसी फॉर्म में खेलता रहा तो वह पक्का सूर्यकुमार यादव का यह रिकॉर्ड तोड़ पाएगा।

Share With

Leave a Comment