T20 फॉर्मेट में एशिया कप 2016 से खेला जाना शुरू हुआ था। एशिया कप T20 फॉर्मेट में 2016, 2022 और 2025 में खेला गया है। T20 फॉर्मेट एशिया कप में बहुत कम बल्लेबाजों ने शतक बनाया है। तो आइए देखते हैं कि टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।
बाबर हयात (हांगकांग)

T20 फॉर्मेट एशिया कप में सबसे पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज हांगकांग के क्रिकेटर बाबर हयात हैं। बाबर हयात ने ओमान के खिलाफ खान साहब उस्मान अली स्टेडियम में 19 फरवरी 2016 को 60 गेंदों में 122 रन बनाए थे। बाबर हयात ने इस पारी में 9 चौके और 7 छक्के भी लगाए थे।
विराट कोहली (भारत)

टी20 फॉर्मेट एशिया कप में पहला शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली बने थे। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 8 सितंबर 2022 को पहला T20 इंटरनेशनल शतक बनाया था। विराट कोहली ने इस पारी में 61 गेंदों में 122* रन बनाए थे। विराट कोहली ने इस पारी में 12 चौके और 6 छक्के भी लगाए थे।
पथुम निशंका (श्रीलंका)

टी20 फॉर्मेट एशिया कप में श्रीलंका की टीम के लिए पहला शतक बनाने वाले बल्लेबाज पथुम निशंका हैं। पथुम निशंका ने भारतीय टीम के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 26 सितंबर 2025 को शतक जड़ दिया था। पथुम निशंका ने इस पारी में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 58 गेंदों में 107 रन बनाए थे। हालांकि यह मुकाबला श्रीलंका की टीम सुपर ओवर में हार गई थी।
- बिग बैश लीग में सबसे कम टीम टोटल बनाने वाली टीमों का पूरा रिकॉर्ड - दिसम्बर 15, 2025
- बिग बैश लीग(BBL) के सबसे बड़े टीम टोटल और रिकॉर्ड्स - दिसम्बर 14, 2025
- टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम का सफल रन चेज़ और रिकॉर्ड्स - दिसम्बर 12, 2025