महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के हर सीजन की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर

Pankaj Chavda

सितम्बर 30, 2025

महिला वर्ल्ड कप हर सीजन रन - thumbnail

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 1973 में इंग्लैंड से हुई थी। तब से लगातार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन होता रहा है। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में कई महिला क्रिकेटर शानदार प्रदर्शन करती हैं और अपनी टीम के लिए बहुत ज्यादा रन बनाती हैं। तो आइए देखते हैं कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में हर सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ियों के बारे में।

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटरों की सूची

Karen Rolton and debbie hockley

1973 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सीजन में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर एनिड बेकवेल ने 264 रन बनाए थे। 2000 और 2005 में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर करेन रोल्टन ने और 1993 और 1997 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर डेबी होकली ने दोनों ही वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 2022 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने 509 रन बनाए थे, जो अब तक के सभी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान है। तो आइए इस पूरी सूची के बारे में देखते हैं।

वर्षखिलाड़ीरन
1973एनिड बेकवेल (ENG)264
1978मार्गरेट जेनिंग्स (AUS)127
1982जेनेट ब्रिटिन (ENG)391
1988लिंडसे रीलर (AUS)448
1993डेबी हॉकली (NZ)456
1997डेबी हॉकली (NZ)456
2000करेन रोल्टन (AUS)393
2005करेन रोल्टन (AUS)246
2009क्लेयर टेलर (ENG)324
2013सूज़ी बेट्स (NZ)407
2017टैमी ब्यूमोंट (ENG)410
2022अलेक्सा हेली (AUS)509

Share With

Leave a Comment