वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय बल्लेबाजों के सबसे ज्यादा शतक – पूरी सूची

Pankaj Chavda

अक्टूबर 6, 2025

वर्ल्ड टेस्ट भारतीय ज्यादा शतक - thumbnail

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) ने टेस्ट क्रिकेट को एक नई राह दी है, जिसमें विश्व की शीर्ष टीमें एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करती हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हर टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और बल्लेबाजों ने कई शतक भी बनाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने भी इस फॉर्मेट में बहुत शतक बनाए हैं। तो आइए देखते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में और उनके प्रदर्शन के बारे में।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए शतक

भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल टॉप पर हैं। शुभमन गिल ने 39 मैचों में 10 शतक बनाए हैं। WTC में रोहित शर्मा ने 40 मैचों में 9 शतक बनाए हैं। WTC में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 46 मैचों में पांच शतक बनाए हैं।

खिलाड़ियों का नाममैचपारियांशतकबेस्ट स्कोर
शुभमन गिल397110269
रोहित शर्मा40699212
यशस्वी जायसवाल26487214*
केएल राहुल31576137
ऋषभ पंत38676146
विराट कोहली46795254*
रविंद्र जडेजा46695175*
मयंक अग्रवाल19334243
अजिंक्य रहाणे29493115

युवा बल्लेबाजों का जलवा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय युवा बल्लेबाजी का दबदबा नजर आता है। इस सूची में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं। भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 25 मैच में 6 शतक बनाए हैं जिसमें व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 214* रन है। ऋषभ पंत ने भी पांच शतक बनाए हैं।

Share With

Leave a Comment