WTC में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची

Pankaj Chavda

अक्टूबर 6, 2025

WTC भारतीय सबसे ज्यादा रन - thumbnail

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में विश्व की शीर्ष टीमों के बीच मुकाबला होता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विश्व की बड़ी-बड़ी टीमों के साथ मुकाबला होता है, इसलिए यहां पर रन बनाना बहुत मुश्किल होता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा भी ऐसी कठिन परिस्थितियों में रन बनाए गए हैं। तो आइए देखते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

WTC most run

WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज: टॉप स्कोरर सूची

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। WTC में शुभमन गिल ने 39 मैचों में 43.47 की औसत से 2826 रन बनाए हैं। इस चैंपियनशिप में शुभमन गिल ने 10 शतक भी बनाए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। ऋषभ पंत ने 38 मैचों में 2731 रन बनाए हैं। इस सूची में भारतीय युवा बल्लेबाजों का दबदबा नजर आता है।

खिलाड़ियों का नाममैचपारियांरन
शुभमन गिल39712826
ऋषभ पंत38 67 2731 
रोहित शर्मा40 69 2716 
विराट कोहली46 792617 
रविंद्र जडेजा 4669 2505 
यशस्वी जयसवाल 26482420
केएल राहुल 31572022
चेतेश्वर पुजारा 35 621769 
अजिंक्य रहाणे 29 49 1589 
मयंक अग्रवाल 19 33 1293 
रविचंद्रन अश्विन  4158 1142 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 40 मैचों में 69 पारियों में 2716 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 46 मैचों में 2617 रन बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 35 मैचों में 1769 रन बनाए हैं। इस सूची में अजिंक्य रहाणे ने 29 मैचों में 49 पारियों में 1589 रन बनाए हैं।

Share With

Leave a Comment