महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की पूरी सूची

Pankaj Chavda

अक्टूबर 7, 2025

महिला वनडे शतक - thumbnail

महिला क्रिकेट ने पिछले कुछ सालों से क्रिकेट जगत में लोकप्रियता हासिल की है। खासकर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में महिला क्रिकेटरों ने क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बनाई है। महिला क्रिकेटरों ने वनडे फॉर्मेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से महिला क्रिकेट को विश्व में विख्यात किया है। आज हम उन महिला क्रिकेटरों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं। तो आइए उनकी पूरी सूची देखते हैं।

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टॉप महिला बल्लेबाजों की सूची

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर मेग लैनिंग ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 शतक बनाए हैं। भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना भी इस सूची में शीर्ष पर विराजमान हैं। भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर और मिताली राज ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 7-7 शतक बनाए हैं।

रैंकखिलाड़ी का नाममैचपारियांशतक
1मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)10310215
2स्मृति मंधाना (भारत)11111113
3सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)17316613
4टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)13312312
5नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड)12412210
6हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)99969
7लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका)1121119
8चमारी अटापथ्थु (श्रीलंका)1161169
9सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड)1551429
10शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)1911809
11सारा टेलर (इंग्लैंड)1201209
12करेन रोल्टन (ऑस्ट्रेलिया)1411329
13ताजमिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका)42427
14सारा टेलर (इंग्लैंड)1191107
15हरमनप्रीत कौर (भारत)1551357
16एमी सैटरथवेट (न्यूजीलैंड)1451377
17स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)1741647
18मिताली राज (भारत)2322117

Share With

Leave a Comment