महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की दो सफल टीमों के कप्तानों के आंकड़ों की तुलना

Pankaj Chavda

अक्टूबर 8, 2025

महिला वर्ल्ड कप दो सफल कप्तानों - thumbnail

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप ने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में हर एक टीम शानदार प्रदर्शन करती है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीम सभी टीमों से बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं। इसलिए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की सबसे दो सफल टीमें ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम हैं। तो आइए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की दो सफल टीमों के कप्तानों के आंकड़ों की तुलना करते हैं।

महिला वर्ल्ड कप की दो सफल टीमों के कप्तानों के नाम

  • ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान: एलेक्सा हेली
  • इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान: नैट साइवर-ब्रंट

एलेक्सा हेली के आंकड़े

alyssa healy

एलेक्सा हेली ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 18 मैच खेले हैं जिनमें 15 पारियों में बल्लेबाजी की है। एलेक्सा हेली ने 15 पारियों में 109.05 की स्ट्राइक रेट और 48.15 की औसत से 626 रन बनाए हैं। एलेक्सा हेली ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में दो शतक और तीन अर्धशतक बनाए हैं। उन्होंने दो छक्के और 88 चौके भी लगाए हैं।

नैट साइवर-ब्रंट के आंकड़े

nat sciver-brunt

इंग्लैंड की टीम की महिला कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 20 मैच खेले हैं जिनमें 18 पारियों में बल्लेबाजी की है। नैट साइवर-ब्रंट ने 98.12 की स्ट्राइक रेट और 55.80 की औसत से 837 रन बनाए हैं। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में नेट जेवियर ब्रंट ने 4 शतक और 2 अर्धशतक भी बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में नैट साइवर-ब्रंट ने पांच छक्के और 87 चौके भी लगाए हैं।

दो सफल टीमों के कप्तानों: एलेक्सा हेली और नैट साइवर-ब्रंट के आंकड़ों की तुलना

आँकड़ेएलेक्सा हेली (ऑस्ट्रेलिया)नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड)
मैच1820
पारियां1518
रन626837
स्ट्राइक रेट109.0598.12
औसत48.1555.80
शतक24
अर्धशतक32
छक्के25
चौके8887

Share With

Leave a Comment