ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

अक्टूबर 12, 2025

ऑस्ट्रेलिया कोहली रोहित वनडे - thumbnail

विराट कोहली और रोहित शर्मा का हर एक देश में तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है। लेकिन जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाती है, तब रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर हर एक क्रिकेट प्रेमी की नजर होती है। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं। तो आइए देखते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है।

ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 मैच खेले हैं। रोहित शर्मा ने 30 मैचों में 30 पारियों में 90.58 की स्ट्राइक रेट और 53.12 की औसत से ऑस्ट्रेलिया में 1328 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक भी बनाए हैं। तो आइए रोहित शर्मा की पांच शतकों के बारे में देखते हैं।

Rohit sharma in aus

रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में शतक

रनविरुद्धस्टेडियमतारीख
138ऑस्ट्रेलियामेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम28 जनवरी 2015
137बांग्लादेशमेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम19 मार्च 2015
171*ऑस्ट्रेलियापर्थ क्रिकेट स्टेडियम12 जनवरी 2016
124ऑस्ट्रेलियागाबा क्रिकेट स्टेडियम15 जनवरी 2016
133ऑस्ट्रेलियासिडनी क्रिकेट स्टेडियम12 जनवरी 2019

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड्स

विराट कोहली और रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 29 मैच खेले हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में 29 मैचों में 29 पारियों में 89.06 की स्ट्राइक रेट और 51.03 की औसत से 1327 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर वनडे फॉर्मेट में पांच शतक और 6 अर्धशतक बनाए हैं। तो आइए विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में लगाए गए वनडे क्रिकेट के शतकों के बारे में देखते हैं।

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन

विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में शतक

रनविरुद्धस्टेडियमतारीख
133*श्रीलंकाहोबार्ट क्रिकेट स्टेडियम28 फरवरी 2012
107पाकिस्तानएडिलेड क्रिकेट स्टेडियम15 फरवरी 2015
117ऑस्ट्रेलियामेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम17 जनवरी 2016
106ऑस्ट्रेलियाकैनबरा क्रिकेट स्टेडियम20 जनवरी 2016
104ऑस्ट्रेलियाएडिलेड क्रिकेट स्टेडियम15 जनवरी 2019

Share With

Leave a Comment