महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाली खिलाड़ियों की पूरी सूची

Pankaj Chavda

अक्टूबर 13, 2025

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का स्तर जितना बढ़ रहा है, उतनी ही महिला क्रिकेटरों की फील्डिंग भी बहुत अच्छी हो रही है। महिला क्रिकेटरों ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में हर एक मुमकिन कैच को पकड़ा है और नामुमकिन कैच का भी बहुत प्रयास किया है। एक अच्छा फील्डर न केवल रन बचाता है बल्कि महत्वपूर्ण मौके पर कैच पकड़कर अपनी टीम को जीत भी दिलाता है। तो आइए देखते हैं कि आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाली महिला खिलाड़ियों का योगदान और उनके रिकॉर्ड्स के बारे में।

Suzie bates

सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाली महिला खिलाड़ी

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड सूजी बेट्स के नाम है। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सूजी बेट्स ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 32 मैचों में 19 कैच पकड़े हैं। भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 34 मैचों में 18 कैच पकड़े हैं। इस सूची में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सूजी बेट्स भी शीर्ष पर विराजमान हैं।

खिलाड़ी का नाममैचकैच
सूजी बेट्स (NZ)3319
जेनेट ब्रिटिन (ENG)3619
झूलन गोस्वामी (IND)3418
बेथ मूनी (AUS)2215
स्मृति मंधाना (IND)2315
लीडिया ग्रीनवे (ENG)1814
एमी सैटरथवेट (NZ)2514
नैट स्किवर-ब्रंट (ENG)2414
डेबी होकली (NZ)4513
डेनिस एनेट्स (AUS)1512
बारबरा डेनियल्स (ENG)2012
मेग लेनिन (AUS)2212
लौरा वोल्वार्ड्ट (SA)2212
बेलिंडा क्लार्क (AUS)2912
लिसा स्थालेकर (AUS)2111
अन्या श्रबसोल (ENG)2311
मेरिज़ाने कप्प (SA)2911
हरमनप्रीत कौर (IND)3311
एनाबेल सदरलैंड (AUS)1210
जेसिका डफिन (AUS)1310
एनिड बेकवेल (NZ)1910
सुने लूस (SA)2210
निकोला पायने (NZ)2210
कैरोल हॉजेस (ENG)2410
एलेक्जेंड्रा ब्लैकवेल (AUS)2910
डिएंड्रा डॉटिन (WI)2910
स्टेफनी टेलर (WI)2910
मिताली राज (IND)3810

Share With

Leave a Comment