आकाश चोपड़ा ने चुनी ऑल टाइम बेस्ट भारतीय टेस्ट टीम – जानें कौन-कौन शामिल

Pankaj Chavda

July 17, 2025

आकाश ऑल टेस्ट टीम - thumbnail

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने फिलहाल यूट्यूब चैनल पर ऑल टाइम भारतीय टेस्ट टीम जाहिर की है। इस टीम में आकाश चोपड़ा ने कई दिग्गज बल्लेबाजों और गेंदबाजों का समावेश किया है। तो चलिए आकाश चोपड़ा की टेस्ट टीम के बारे में देखते हैं।

aakash chopra's all time test XI team

सलामी बल्लेबाज

आकाश चोपड़ा ने भारतीय ऑल टाइम टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर का चयन किया है। सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े बहुत तगड़े हैं। वीरेंद्र सहवाग आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग पर कई दिनों तक नंबर वन की पायदान पर रह चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज सुनील गावस्कर थे। वन डाउन पर राहुल द्रविड़ को चुना है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 31258 गेंदों का सामना किया है। राहुल द्रविड़ ने टेस्ट मैच में कई बार ऐसी पारियां खेली हैं।

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज

आकाश चोपड़ा ने ऑल टाइम भारतीय टेस्ट टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और ऋषभ पंत का चयन किया है। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक बनाए हैं। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल टेस्ट क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली हैं। ऋषभ पंत अपनी विकेट कीपिंग और अपनी अनोखी बैटिंग से टेस्ट क्रिकेट में कई बार परिणाम बदल देते हैं। ऑस्ट्रेलिया के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक भारतीय टीम को जीत दिलाने में ऋषभ पंत का बहुत बड़ा योगदान था।

ऑल राउंडर

आकाश चोपड़ा ने ऑल टाइम भारतीय टेस्ट टीम में दो ऑलराउंडर का समावेश किया है। कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन को ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया है। इन दोनों ऑलराउंडरों ने भारतीय टीम को कई टेस्ट मैच जितवाए हैं।

गेंदबाजों

आकाश चोपड़ा ने ऑल टाइम भारतीय टेस्ट टीम में तीन गेंदबाजों का समावेश किया है। अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान का समावेश किया है। अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में अपनी गेंदबाजी से 619 विकेट चटकाए हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में सबको प्रभावित किया है। जहीर खान ने टेस्ट करियर में 311 विकेट लिए हैं। जहीर खान शुरुआती ओवरों में स्विंग गेंदबाजी और मिडिल ओवर में रिवर्स स्विंग के लिए जाने जाते थे।

Share With

Leave a Comment