सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट

Pankaj Chavda

August 20, 2025

सभी फॉर्मेट शतक - thumbnail

इंटरनेशनल क्रिकेट तीन फॉर्मेट में खेला जाता है: टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल। भारतीय टीम भी इंटरनेशनल क्रिकेट के इन तीनों फॉर्मेट में खेलती है। तो चलिए देखते हैं कि भारतीय टीम के लिए सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

सुरेश रैना

Suresh raina सभी फॉर्मेट शतक

सुरेश रैना पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे जिन्होंने 26 जुलाई 2010 को सभी फॉर्मेट में शतक लगा दिया था। सुरेश रैना ने पहला टेस्ट शतक जुलाई 2010 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था। पहला वनडे इंटरनेशनल शतक जून 2008 में हांगकांग के खिलाफ लगाया था और पहला टी20 इंटरनेशनल शतक 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था।

रोहित शर्मा

सभी फॉर्मेट शतक by Rohit sharma

रोहित शर्मा ने 2 अक्टूबर 2015 को सभी फॉर्मेट में शतक बना दिया था। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला शतक बनाया था, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2010 में जिंबाब्वे के खिलाफ पहला शतक बनाया था और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला शतक बनाया था।

केएल राहुल

Kl rahul vs England

केएल राहुल ने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 अगस्त 2016 को सभी फॉर्मेट में शतक लगा दिया था। केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक जनवरी 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जून 2016 में पहला शतक बनाया था और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक अगस्त 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।

विराट कोहली

virat kohli 100 in T20I

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में 8 सितंबर 2022 को सभी फॉर्मेट में शतक बना दिया था। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक जनवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक अफगानिस्तान के खिलाफ सितंबर 2022 में बनाया था।

शुभमन गिल

Shubman gill 126

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 फरवरी 2023 को शतक बना दिया था। शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक अगस्त 2022 में जिंबाब्वे के खिलाफ और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध बनाया था।

Share With

Leave a Comment