भारतीय महिला क्रिकेटरों के ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी20 बैटिंग रैंकिंग पॉइंट्स

Pankaj Chavda

अक्टूबर 2, 2025

भारतीय महिला बैटिंग रैंकिंग - thumbnail

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा जब कोई क्रिकेटर लगातार शानदार प्रदर्शन करता है, तब उसे आईसीसी रेटिंग पॉइंट्स दिए जाते हैं। बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने पर आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में पॉइंट्स दिए जाते हैं। भारतीय महिला क्रिकेटर भी बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करती हैं, तो उन्हें भी शानदार बैटिंग रेटिंग पॉइंट्स मिलते हैं। तो आइए देखते हैं कि भारतीय महिला क्रिकेटरों के ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी20 बल्लेबाजी रेटिंग पॉइंट्स के बारे में।

भारतीय महिला क्रिकेटरों का ऑल टाइम वनडे बैटिंग रैंकिंग पॉइंट्स

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिताली राज को मिला है। भारतीय बल्लेबाज मिताली राज को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में 880 पॉइंट्स मिले हैं। इस सूची में भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना दूसरे पायदान पर हैं और हरमनप्रीत कौर तीसरे पायदान पर हैं।

रैंकखिलाड़ी का नामसर्वाधिक वनडे बल्लेबाजी रेटिंग पॉइंट्स
1मिताली राज880
2स्मृति मंधाना818
3हरमनप्रीत कौर732
4पूनम राउत639
5दीप्ति शर्मा630

ऑल टाइम T20 बैटिंग रैंकिंग पॉइंट्स

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर आईसीसी T20 बैटिंग रैंकिंग पर सबसे ज्यादा पॉइंट शैफाली वर्मा को मिला है। शैफाली वर्मा को 2021 में आईसीसी T20 बैटिंग रैंकिंग पर 776 पॉइंट मिले थे। इस सूची में स्मृति मंधाना 771 पॉइंट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग पर मिताली राज तीसरे पायदान पर नजर आती हैं।

रैंकखिलाड़ी का नामसर्वाधिक T20I बल्लेबाजी रेटिंग पॉइंट्स
1शैफाली वर्मा776
2स्मृति मंधाना771
3मिताली राज763
4जेमिमा रोड्रिग्स755
5हरमनप्रीत कौर720

Share With

Leave a Comment