अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली: टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

अप्रैल 19, 2025

अरुण जेटली स्टेडियम भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है। यह स्टेडियम कोलकाता के ईडन गार्डन के बाद सबसे पुराना स्टेडियम है। इस स्टेडियम का निर्माण 1883 में हुआ था। तब यह स्टेडियम फिरोज शाह कोटला के नाम से प्रचलित था। 2019 में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखा गया था। तब से यह स्टेडियम अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से पहचाना जाता है।

अरुण जेटली स्टेडियम in IPL

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने हैं। भारतीय स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने इसी मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए थे। इस मैदान के निर्माण में 114.5 करोड़ खर्च हुए थे। इस मैदान में 55,000 दर्शकों की बैठक व्यवस्था है।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

अरुण जेटली स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज और भारत के बीच 10 से 14 नवंबर 1948 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 644 रन वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ 6 फरवरी 1959 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 75 रन भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 नवंबर 1987 में बनाया था। भारतीय टीम का इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 613 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 अक्टूबर 2008 में बनाया था।

Virat & kumble at अरुण जेटली स्टेडियम

फिरोज शाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 243 रन विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 2 दिसंबर 2017 में बनाया था। इस मैदान में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 फरवरी 1999 में टेस्ट क्रिकेट की एक इनिंग में 10 विकेट चटकाए थे।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

अरुण जेटली स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच श्रीलंका और भारत के बीच 15 सितंबर 1982 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 428 रन साउथ अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 7 अक्टूबर 2023 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 90 रन नीदरलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 अक्टूबर 2023 में बनाया था।

ricky pointing

फिरोज शाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 145 रन रिकी पोंटिंग ने जिंबाब्वे के खिलाफ 11 अप्रैल 1998 में बनाया था।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

अरुण जेटली स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच 23 मार्च 2016 में खेला गया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 221 रन भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 अक्टूबर 2024 में बनाया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 120 रन श्रीलंका की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 मार्च 2016 में बनाया था।

dhawan & rohit at अरुण जेटली स्टेडियम

फिरोज शाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों के नाम है।

महिला टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज की महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच 12 से 14 नवंबर 1976 में खेला गया था। इस मैदान में महिला टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 263 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 21 जनवरी 1984 में बनाया था। इस मैदान में महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 142 रन भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज की महिला टीम के खिलाफ 12 नवंबर 1976 में बनाया था। भारतीय महिला टीम का टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 240 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 जनवरी 1984 में बनाया था।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड की महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच 9 फरवरी 1985 में खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 412 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ सितंबर 20 2025 में बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 112 रन भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 11 नवंबर 1995 में बनाया था।

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला टी20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका की महिला टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच 15 मार्च 2016 में खेला गया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 132 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 13 मार्च 2016 में बनाया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 91 रन आयरलैंड की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 26 मार्च 2016 में बनाया था।

beth mooney 138

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर 138 रन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेथ मूनी ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 20 सितंबर 2025 को बनाया था।


🏏अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स


टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला टेस्ट मैचभारत vs वेस्टइंडीज, 10-14 नवंबर 1948
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल613 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 29 अक्टूबर 2008
सबसे कम टीम टोटल75 रन vs वेस्टइंडीज, 25 नवंबर 1987
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर243 रन (विराट कोहली) vs श्रीलंका, 2 दिसंबर 2017

वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला वनडे मैचभारत vs श्रीलंका, 15 सितंबर 1982
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल289 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 22 अक्टूबर 1987
सबसे कम टीम टोटल144 रन vs पाकिस्तान, 17 अप्रैल 2005
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर137 रन (सचिन तेंदुलकर) vs श्रीलंका, 2 मार्च 1996

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला T20I मैचभारत vs न्यूजीलैंड, 1 नवंबर 2017
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल221 रन vs बांग्लादेश, 9 अक्टूबर 2024
सबसे कम टीम टोटल148 रन vs बांग्लादेश, 3 नवंबर 2019
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर80 रन (रोहित शर्मा) vs न्यूजीलैंड, 1 नवंबर 2017

महिला टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला महिला टेस्ट मैचभारत vs वेस्टइंडीज, 12-14 नवंबर 1976
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल240 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 21 जनवरी 1984
सबसे कम टीम टोटल142 रन vs वेस्टइंडीज, 12 नवंबर 1976
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर78 रन (शांथा रंगास्वामी) vs वेस्टइंडीज, 12 नवंबर 1976

महिला वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला महिला वनडे मैचभारत vs न्यूजीलैंड, 19 फरवरी 1985
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल369 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 20 सितंबर 2025
सबसे कम टीम टोटल112 रन vs इंग्लैंड, 11 नवंबर 1995
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर125 रन (स्मृति मंधाना) vs ऑस्ट्रेलिया, 20 सितंबर 2025

महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डविवरण
पहला महिला T20I मैचभारत vs पाकिस्तान, 19 मार्च 2016
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल96 रन vs पाकिस्तान, 19 मार्च 2016

फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का IPL रिकॉर्ड

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 278 सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 25 मई 2025 में बनाया था। इस मैदान में आईपीएल में सबसे कम टीम टोटल 83 रन दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18 अप्रैल 2013 में बनाया था।

278 run srh vs kkr

फिरोज शाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस गेल ने 17 मई 2012 में बनाया था। इस मैदान में आईपीएल में सबसे सफल रन चेज़ 205 रन गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 मई 2025 में कर दिया था।

अरुण जेटली स्टेडियम का पिच रिपोर्ट

ये IPL के मुकाबलों को नजर में रखते हुए ये पता चलता है कि फिरोज शाह कोटला की पिच बैटिंग पिच है। इस पिच पर गेंद आसानी से बल्ले पर आती है। अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे लंबी बाउंड्री की दूरी 72 मीटर हे ओर सबसे छोटी बाउंड्री की दूरी 56 मीटर हे।

Share With

Leave a Comment