सूर्या भाई ने मुझे बताया कि, “CSK की टीम आपको ढूंढ रही है” – आयुष म्हात्रे

Pankaj Chavda

May 15, 2025

आयुष म्हात्रे - thumbnail

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। इसलिए सीएसके को उनकी जगह किसी और खिलाड़ी की जरूरत थी। तब सीएसके के मैनेजमेंट ने 17 साल के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को अपनी टीम में शामिल किया था।

आयुष म्हात्रे ने आईपीएल का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 20 अप्रैल 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। उन्होंने अपने पहले मैच में 15 गेंदों में दो छक्के और चार चौकों की बदौलत 32 रन 213.33 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। उन्होंने अपने पहले मुकाबले से ही अपनी छाप छोड़ दी थी।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। आरसीबी ने पहली पारी में 213 रन बनाए थे। उनके उत्तर में CSK के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 48 गेंदों में 94 रन बनाए थे। जो उनका आईपीएल में पहला अर्धशतक था। इस पारी से उन्होंने सीएसके मैनेजमेंट का दिल जीत लिया था।

आयुष म्हात्रे ने अब तक आईपीएल 2025 में पांच पारियां खेली हैं। उनमें से उन्होंने 19 गेंदों में 163 रन बनाए हैं। वह टीम को बढ़िया शुरुआत देते हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने के बाद आयुष रोहित शर्मा से मिलने के लिए मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में गए थे। उनका फेवरेट क्रिकेटर रोहित शर्मा है। उन्होंने रोहित शर्मा के पास जाकर पहला सवाल पूछा कि पुल शॉट कैसे खेला जाता है।

CSK से इंटरव्यू के दौरान

सूर्यकुमार यादव और आयुष म्हात्रे एक-दूसरे के अच्छे मित्र हैं। सूर्यकुमार यादव ने ही उसको रोहित शर्मा से मिलवाया था। फिलहाल आयुष म्हात्रे ने सीएसके से इंटरव्यू में कहा कि सूर्या भाई ने मुझे कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तुझे ढूंढ रही है इसलिए तुम तैयार रहो। तब से उसने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी।

Share With

Leave a Comment