बंगबंधु नेशनल स्टेडियम बांग्लादेश के ढाका में स्थित है। बांग्लादेश के इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1954 में हुआ था। इस स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल भी खेला जाता है। इस स्टेडियम की बैठक क्षमता 22,085 है। इस ग्राउंड का ऑनर नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल है और ऑपरेटर नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल और बांग्लादेश फुटबॉल फेडरेशन हैं। इस मैदान का फुटबॉल के लिए प्लेयिंग एरिया 105×68 मीटर और क्रिकेट के लिए खेलने की जगह 170×157 मीटर है। इस मैदान का आकार गोलाकार है।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड
बंगबंधु नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान और भारत के बीच 1-4 जनवरी 1955 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 594 रन पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 12 मार्च 1999 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 70 रन न्यूज़ीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 नवंबर 1955 में बनाया था।

ढाका के इस मैदान में भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 526 बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2004 में बनाया था। भारतीय टीम का इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 148 रन पाकिस्तान के खिलाफ 1 जनवरी 1955 में बनाया था। बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248* रन सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2004 में बनाया था।
वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड
बंगबंधु नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 27 अक्टूबर 1988 में खेला गया था। इस मैदान में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 348 रन भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 27 दिसंबर 2004 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 76 रन बांग्लादेश की टीम ने भारत के खिलाफ 11 अप्रैल 2003 में बनाया था।

ढाका के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 141 रन सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 अक्टूबर 1998 में बनाया था। ढाका के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम का सबसे कम टीम टोटल 189 रन पाकिस्तान के खिलाफ 16 जनवरी 1998 को बनाया गया था।